Jasprit Bumrah | सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले भारतीय पेसर बने बुमराह, कपिलदेव से भी निकले आगे
नवभारत स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट (IND vs ENG 2nd Test) खेला जा रहा है। इस मैच में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) कमाल दिखा रहे हैं। जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाज घुटने टेकते दिखाई दे रहे हैं। अब तक बुमराह ने 6 इंग्लिश बल्लेबाजों को वापस पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है। साथ ही वह सबसे तेज़ 150 विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं।
दरअसल, जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ चार विकेट लेते ही बेहतरीन रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज़ 150 विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने यह कारनामा 64 मैचों में कर दिखाया है। उनके बाद इस लिस्ट में कपिल देव का नाम आता है, जिन्होंने 72 मैचों में 150 विकेट लिए थे।
🚨 Milestone Alert 🚨
1️⃣5️⃣0️⃣ wickets in Test cricket and counting for vice-Captain Jasprit Bumrah! 🙌 🙌
Follow the match ▶️ #TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/AHDAEpCEF0
— BCCI (@BCCI) February 3, 2024
जसप्रीत बुमराह ने झटके 6 विकेट
इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 6 विकेट लेकर भारत को 143 रन की बढ़त दिला दी है। उनकी शानदार गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाज मजबूर नज़र आए। उन्होंने 45 रन देकर 6 विकेट झटके हैं। इससे पहले भी वह 6 विकेट लेने का कारनामा वह पहले भी कर चुके हैं। उनका बेस्ट 6 विकेट हॉल वेस्टइंडीज के खिलाफ 2019 में हुआ था, जब उन्होंने 27 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए थे।
Memorable Performance ✅
Special Celebration 🙌
Well bowled, Jasprit Bumrah! 🔥 🔥
Follow the match ▶️ #TeamIndia | #INDvENG | @Jaspritbumrah93 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/bRYTf68zMN
— BCCI (@BCCI) February 3, 2024
इन्हें बनाया बुमराह ने अपना शिकार
इसके अलावा जसप्रीत बुमराह ने सबसे कम गेंदों में 150 विकेट हासिल किया है। इस लिस्ट में उनके बाद उमेश यादव का नाम आता है। इंग्लैंड के खिलाफ बुमराह ने ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, टॉम हार्टले और जेम्स एंडरसन को अपना शिकार बनाया है।
150 टेस्ट विकेट लेने वाली सबसे कम गेंदें (भारत)
- 6781 जसप्रीत बुमराह
- 7661 उमेश यादव
- 7755 मोहम्मद शमी
- 8378 कपिल देव
- 8380 आर अश्विन
यह भी पढ़ें
जानकारी के लिए बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। जहां भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 396 रन बनाए थे। इस दौरान भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अपने टेस्ट करियर का पहले दोहरा शतक जड़ा। वहीं इंग्लैंड की पहली पारी 253 पर ही खत्म हो गई। भारत को 143 रन की बढ़त हासिल हुई है।
PC : enavabharat
News Chakra