nनवभारत स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच (IND vs SA 2nd Test) खेला जा रहा है। इस मैच में अफ्रीकी बल्लेबाज बैकफुट पर दिखाई दिए। ऐडन मार्करम (Aiden Markram) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज प्रभावी बल्लेबाजी नहीं कर पाया। मार्करम भी शतक हो गए। केपटाउन के इस मैदान भारतीय गेंदबाजों का बोलबाला रहा। साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने 5 विकेट हॉल किए हैं। बुमराह के लिए केपटाउन (Capetown) का न्यूलैंड्स ग्राउंड बेहद लकी रहा है।
बुमराह ने 6 साल पहले केपटाउन के इसी मैदान पर टेस्ट डेब्यू किया था, जहां उन्होंने पहली और दूसरी पारी को मिलाकर कुल 4 विकेट निकाले थे। अब बुमराह ने टीम इंडिया के मौजूदा दौरे पर सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 5 विकेट लिए हैं। बुमराह की गेंदबाजी के सामने अफ़्रीकी बल्लेबाज पस्त नज़र आए। बुमराह ने टेस्ट की एक पारी में 9वीं बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किया।
3 Five wicket haul in South Africa.
2 Five wicket hauls in England.
2 Five wicket hauls in West Indies.
1 Five wicket haul in Australia.
1 Five wicket haul in India.Jasprit Bumrah – the modern day GOAT…!!! pic.twitter.com/rNSV964Yvk
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 4, 2024
That’s a brilliant FIVE-WICKET HAUL for @Jaspritbumrah93 🔥🔥
His second at Newlands Cricket Ground and 9th overall.#SAvIND pic.twitter.com/Y6H4WKufoq
— BCCI (@BCCI) January 4, 2024
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच दूसरी पारी में डेब्यूटेंट ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, काइल वेरेयनेन, मार्को यान्सन और केशव महाराज को वापस पवेलियन भेजा है। इनमें से बेडिंघम और यान्सन ही सिर्फ डबल डिजिट में पहुंच पाए थे।
तीसरी बार साउथ अफ्रीका में खोला ‘पंजा’
बुमराह ने साल 2018 में साउथ अफ्रीका में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। उसके बाद से अब तक बुमराह ने तीसरी बार साउथ अफ्रीका में 5 विकेट झटका है। उन्होंने 2 बार 5 विकेट हॉल इंग्लैंड में लिया है, जबकि वेस्टइंडीज में भी वह 2 बार यह कारनामा कर चुके हैं। जबकि ऑस्ट्रेलिया में वह एक बार पंजा खोल चुके हैं, साथ ही वह भारत में भी एक बार 5 विकेट चटका चुके हैं।
यह भी पढ़ें
मौजूदा सीरीज में सर्वाधिक विकेट
खबर लिखे जाने तक जसप्रीत बुमराह मौजूदा टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। वह 2 मैचों में अभी तक 11 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। इस लिस्ट में साउथ अफ्रीका के पेसर नांद्रे बर्गर और कगिसो रबाडा क्रमशः: दूसरे और तीसरे नंबर पर विराजमान हैं। बर्गर के खाते में 10 विकेट और कगिसो रबाडा भी 10 विकेट ले चुके हैं।
PC : enavabharat
News Chakra