K Hoysala Death | जश्न के बीच मैदान में छाया मातम, जीत की खुशी ने ले ली ‘इस’ क्रिकेटर की जान, जानें …
बेंगलुरु: आज कल हार्ट अटैक (Heart Attack) के मामले बेहद आम हो गए हैं। कही गम में तो कभी खुशियों के बीच दिल का दौरा लोगों की जान का जंजाल बनता जा रहा है। हैरानी की बात तो ये है की ज्यादातर युवा इस का शिकार बनते जा रहे हैं। कुछ ऐसा ही बेहद हैरान कर देने वाला मामला कर्नाटक (Karnataka) से सामने आया हैजहां एक क्रिकेटर की खुशी ही उसकी मौत की वजह बन गई।
कर्नाटक के मैदान पर चल रहे क्रिकेट मैच के उत्साह के बीच मातम का माहौल छा गया जब खेल के बीच एक 34 वर्षीय क्रिकेटर ने अचानक दिल पर हाथ रख कर दम तोड़ दिया। ये हादसा तब हुआ जब खिलाड़ी अपनी टीम की जीत का जश्न मना रहा था।
K Hoysala dead at 35: Tragedy as cricket star dies after suddenly collapsing following match#Cricket #News_Briefing #Sport #India_news #The_Sun #World_News pic.twitter.com/bhIe0sG4jf
— WTX Arabi (@WTXNewsArabic) February 23, 2024
ऐसे हुई मौत
ये दर्दनाक घटना बेंगलुरु (Bengaluru) के आरएसआई ग्राउंड (RSI Ground) में एजिस साउथ जोन टूर्नामेंट के बीच हुई। कर्नाटक बनाम तमिलनाडु मैच के दौरान घटी है। तमिलनाडु के खिलाफ कर्नाटक की टीम जीत का जश्न मना रही थी। इसी दौरान अचानक होयसला (K Hoysala) नामक खिलाड़ी को हार्ट अटैक आया। देखते ही देखते जश्न के बीच खिलाड़ी ने दम तोड़ दिया। अचानक हुई इस घटना ने जश्न के माहौल को मातम में बदल गया।
दरअसल, तमिलनाडु के खिलाफ जब कर्नाटक की टीम मैदान पर जीत का जश्न मना रही थी, तो अचानक होयसला को सीने में तेज दर्द हुआ और वह वहीं गिर पड़े। ऑन साइट डॉक्टरों ने तत्काल आपातकालीन उपचार दिया, लेकिन दुर्भाग्य से होयसला उसी अवस्था में रहे।
यह भी पढ़ें
इसके बाद उन्हें एम्बुलेंस से बॉरिंग अस्पताल ले जाया गया। लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। होयसला के आकस्मिक निधन से क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। खिलाड़ियों और अधिकारियों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।
PC : enavabharat
News Chakra
0 Comment