बहरोड़ । कदम्ब फाउंडेशन के अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता एडवोकेट की प्रेरणा से फाउंडेशन द्वारा “कन्यादान-महादान ” अभियान के अंतर्गत सदस्यों के सहयोग से प्रागपुरा की जरूरत मन्द कन्या अमीषा पुत्री मन्नालाल गुप्ता निवासी प्रागपुरा (पावटा ) की शादी के लिए डबल बेड के कम्बल ,मिक्सरग्राइंडर ,प्रेशर कुकर, डिनरसेट ,वॉटर कैम्पर, प्रेस, गर्म टिफिन, थर्मस , बर्तन , 11 साड़ियां, सूट, कपड़े ,चद्दर , गिफ्ट आइटम्स, चांदी की पायल और बिछिया, सोने की नोजपिन, श्रृंगार का सामान,घर गृहस्थी में उपयोग आने वाली वस्तुओं के साथ 1100 नकद देकर शादी में मदद कर मानवता का उदाहरण प्रस्तुत किया ।

फाउंडेशन की डायरेक्टर शिल्पा अग्रवाल ने बताया कि “कन्या जन्म भाग्य की बात, कन्यादान सौभाग्य की बात ।” को ध्येय मानकर हम सभी सदस्य मानते हैं कि कन्यादान में कन्या को जो भी वस्तुएँ दी जाती हैं, उसका मुख्य अर्थ है कन्या को एक नई जीवनशैली और जिम्मेदारियों के लिए तैयार करना। यह एक तरह से सभी के द्वारा कन्या को अपने घर से विदा करना और नए घर में उसके सुख और समृद्धि की कामना करना है।कन्या के लिए सप्रेम भेंट उसे सबल बनाता है , इसी उद्देश्य से ये भेंट कन्या के लिए एकत्र की गई।

इस दौरान बर्बरीक अग्रवाल, दिव्यम अग्रवाल, प्रेस क्लब बहरोड़ के अध्यक्ष संजय हिंदुस्तानी,राजू खंडेलवाल,भगवंती देवी,अन्नू सलारिया,मितुल अग्रवाल, कपूरी गुप्ता, मंजू गुप्ता(बसई), बबीता शर्मा,कीर्ति अग्रवाल, खुशी खंडेलवाल आदि का सहयोग एवं उपस्थिति रही ।
Discover more from News Chakra
Subscribe to get the latest posts sent to your email.




