News Chakra

Img 20250512 Wa003178610541824761065

#बहरोड़ (न्यूज चक्र)। कदम्ब डेवलपमेंट एंड रिसर्च फाउंडेशन द्वारा “एक कदम्ब जीवन की ओर “अभियान के तहत जिला अस्पताल बहरोड के इमरजेंसी वार्ड को गॉड लिया गया है कदम्ब फाउंडेशन ने भीषण गर्मी को देखते हुए आज वार्ड में एयर कंडीशनर डोनेट किया जिसका उद्घाटन कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता व अलवर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहित यादव द्वारा रिमोट से चालू कर उदघाटन किया गया।

img 20250512 wa003178610541824761065

कार्यक्रम के संयोजक जी.डी. गुप्ता द्वारा मौजूद मरीजों को ज्यूस,बिस्कुट आदि वितरीत किए गए।

img 20250512 wa0030799897212408790393

कार्यक्रम में डायरेक्टर शिल्पा अग्रवाल, बंटी अग्रवाल,दिव्यम अग्रवाल सहित राजेश,मनीष,पंकज,किशन अग्रवाल आलोक अग्रवाल,कपूरी गुप्ता,सरोज गुप्ता, संगीता शर्मा, राजरानी खंडेलवाल, रेणुका यादव, मंजू यादव, आशा यादव, लोकेश अग्रवाल, हर्षित जैन,विशाल गोयल, रवि अग्रवाल आदि कई लोगों का सहयोग रहा। अस्पताल के पीएमओ डॉ. सुरेश यादव सहित डॉ. सतवीर यादव, डॉ.आदर्श अग्रवाल सहित मौजूद मेडिकल स्टाफ ने फाउंडेशन के जनहित कार्यों को लेकर धन्यवाद ज्ञापित किया।

    Categories:
    Avatar photo
    संजय हिंदुस्तानी,
    जर्नलिस्ट एन्ड ब्लॉगर,
    MBA/BJMC, अध्यक्ष प्रेस क्लब बहरोड़

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *