रोडवाल में हनुमान जी और शनि देव जी महाराज की प्राण प्रतिष्ठा के लिए कलश यात्रा निकाली

img 20250411 wa00802603110011378408359
img 20250411 wa00802603110011378408359

न्यूज चक्र (रमेशचंद्र)। रोडवाल गांव में आज शुक्रवार को हनुमान जी महाराज और शनिदेव महाराज की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के लिए एक भव्य कलश यात्रा निकाली गई। यह यात्रा बाबा मौलड़ नाथ आश्रम से शुरू हुई और गांव की विभिन्न गलियों, मंदिरों और चौपालों से होते हुए गुजरी।

img 20250411 wa00782122729870030529744

इस दौरान महिलाओं और पुरुषों ने गाजे-बाजे के साथ प्रतिमाओं को विभिन्न झांकियों से सजाकर पुष्प वर्षा की और जगह-जगह इस कलश ध्वजा शोभायात्रा का स्वागत किया।शनिवार को मंदिर परिसर में हनुमान जी महाराज की नव मंदिर निर्माण मूर्ति स्थापना समारोह आयोजित किया जाएगा।

img 20250411 wa0086302127261932959882

इस अवसर पर शनिवार सुबह 10 बजे से शाम तक दिन भर भंडारा आयोजित होगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में गायक कलाकार संजय पटेल, राजू गोला, कंचन यादव और अमिषा पुनिया द्वारा रागनी प्रतियोगिता प्रस्तुत की जाएगी।

img 20250411 wa00848341508416329325295

इस आयोजन में हनुमान सेवा समिति के सदस्य ओमप्रकाश जौशी, गुरु जी कालूराम जौशी, शेरसिंह होलदर, अमरसिंह, तेजपाल, निहाल पंच, भानीसहाय, रामकुमार यादव, बाबूलाल, ज्ञान प्रकाश, नरेश कुमार, महेश कुमार और सामाजिक कार्यकर्ता नत्थूराम सैन सक्रिय रूप से शामिल हैं।


    Discover more from News Chakra

    Subscribe to get the latest posts sent to your email.

    Leave a Reply