Home Rajasthan News Kotputli कोटपूतली में श्रीमद् भागवत कथा का पांचवां दिन, कन्हैया की बाल लीलाओं...

कोटपूतली में श्रीमद् भागवत कथा का पांचवां दिन, कन्हैया की बाल लीलाओं ने मोहा मन

0

कोटपूतली के लक्ष्मीनगर स्थित राम मंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, महिलाओं ने किया भजन पर नृत्य

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। लक्ष्मी नगर स्थित राम मंदिर (दीपचंद की बगीची) में चल रही श्रीमद् भागवत सप्ताह कथा के पांचवें दिन भक्तिरस की अविरल धारा बही। वृंदावन से पधारे प्रख्यात व्यास सुदामा महाराज ने श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं पूतना वध, वत्सासुर, बकासुर, अघासुर, कागासुर जैसे दैत्य वध प्रसंगों के माध्यम से भक्तों को बाल गोपाल की लीलाओं से भावविभोर किया।

img 20250502 wa00093742219929172115370

कालिया नाग मर्दन और गोवर्धन धारण की दिव्य कथा ने श्रोताओं को आध्यात्मिक आनंद में सराबोर कर दिया। कथा के दौरान भक्ति भाव से परिपूर्ण महिलाएं भजनों पर नृत्य करती नजर आईं, जिससे वातावरण और भी दिव्य हो गया।

मंदिर के महंत रामबचन दास महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कथा 27 अप्रैल से 3 मई तक प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित हो रही है। कथा समापन पर 4 मई को हवन, संत सम्मेलन व विशाल भंडारे का आयोजन होगा, जिसमें श्रद्धालुओं की भारी उपस्थिति अपेक्षित है।

पांचवें दिन की कथा में श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर काली दास महाराज (रेवाड़ी), सीताराम महाराज, मखन्दास महाराज (नागजी की गौर), बंसीदास महाराज, सीयाराम महाराज, एवं पं. बजरंग शर्मा सहित अनेक संत महात्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम की व्यवस्था में मंदिर समिति व स्थानीय भक्तगण सक्रिय रूप से संलग्न हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version