नवभारत स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट में (IND vs SA 1st Test) भारत (Team India) की पहली पारी 245 पर खत्म हो गई है। टीम इंडिया ने सभी विकेट गंवाकर 245 रन बनाए हैं। इस मैच में केएल राहुल (KL Rahul) ने रिकॉर्ड तोड़ शतक जड़ा। वह सही मायने में भारत के लिए संकटमोचक बने हैं।
जहां एक तरफ टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही। वहीं दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी ने कमाल दिखाया। भारत का टॉप आर्डर पूरी तरह से अफ़्रीकी गेंदबजों के सामने फैल रहा। एक छोर से लगातार विकेट गिरते रहे, लेकिन केएल राहुल दूसरी छोर पर टिके रहे और भारत को 200 रन के पार पहुंचाया। शतकीय पारी खेलकर उन्होंने कई रिकॉर्ड भी बना लिए हैं।
सेंचुरियन में दो शतक जड़ने वाले केएल राहुल
साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट में केएल राहुल ने 137 गेंदों में 101 रनों की एक शानदार और रिकॉर्ड तोड़ पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 14 चौके और 4 छक्के जड़े। ऐसा करके वह सेंचुरियन में कई शतक लगाने वाले पहले मेहमान बल्लेबाज बन गए हैं।
A magnificent CENTURY for @klrahul 👏👏
He’s stood rock solid for #TeamIndia as he brings up his 8th Test 💯
His second Test century in South Africa.#SAvIND pic.twitter.com/lQhNuUmRHi
— BCCI (@BCCI) December 27, 2023
सेंचुरियन में शतक
- 123(260) 2021/22
- 101(137) 2023/24
बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज एशिया के बाहर जड़ा शतक
इतना ही नहीं केएल राहुल एशिया के बाहर बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह कारनामा भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें
एशिया के बाहर शतक जड़ने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज
- ऋषभ पंत- 4 शतक
- केएल राहुल- 1 शतक
- वी मांजरेकर-1 शतक
- ए रात्रा- 1 शतक
- डब्ल्यू साहा-1 शतक
📸📸💯@klrahul 🙌🙌#SAvIND pic.twitter.com/lBEC4UisFa
— BCCI (@BCCI) December 27, 2023
एक टेस्ट शतक में बाउंड्री से रन का हाईएस्ट परसेंट (भारत)
- 87.85 एस धवन (94/107) बनाम अफगानिस्तान बेंगलुरु 2018
- 80.65 वीवीएस लक्ष्मण (100/124*) बनाम न्यूजीलैंड नेपियर 2009
- 79.20 केएल राहुल (80/101) बनाम एसए सेंचुरियन 2023
जानकारी के लिए बता दें कि इस मैच में केएल राहुल नंबर-6 पर जब बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज़ पर आए थे। उस समय टीम इंडिया का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 92 रन था. उसके बाद उन्होंने लगातार दूसरे छोर को संभाले रखा। उन्होंने टीम इंडिया को एक सम्मानजनक और पिच के लिहाज से एक अच्छे स्कोर तक पहुंचाया, साथ ही उन्होंने अपने करियर का 8वां शतक भी जड़ा।
PC : enavabharat
News Chakra