Home Rajasthan News Jaipur KOTPUTLI: पूतली कट के पास हादसा, युवक घायल

KOTPUTLI: पूतली कट के पास हादसा, युवक घायल

0

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। दिल्ली जयपुर हाईवे पर पूतली कट के समीप मोटरसाइकिल में आपसी भिड़ंत के चलते एक युवक गंभीर घायल हो गया। घायल को कोटपूतली के राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

IMG 20210605 WA0054

बीडीएम चौकी प्रभारी भवानी सिंह के अनुसार हादसे में कोटपूतली के लक्ष्मी नगर निवासी दिनेश पुत्र मोठूराम उम्र 27 साल, घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए बीडीएम जिला अस्पताल में लाया गया है। हादसे के बाद दिनेश के परिचित महेश सैनी को सूचित किया गया है, साथ ही युवक का इलाज अस्पताल में जारी है।

Exit mobile version