कोटपूतली-बहरोड़ जिले की हरसौरा थाना पुलिस ने ग्राम बाबरिया में पूर्व में दर्ज जमीनी विवाद संबंधी फायरिंग प्रकरण का खुलासा करते हुए परिवादी पक्ष की ही साजिश का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने फायरिंग की योजना बनाकर पड़ोसी पक्ष पर आरोप लगाने वाले परिवादी ओमप्रकाश, उसके पिता मनोहर उर्फ कालू और मामा रोशन लाल को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक देशी पिस्टल, दो मैगजीन व 26 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

आईजी पुलिस जयपुर रेंज एच.जी. राघवेंद्र सुहास, IPS व कोटपूतली-बहरोड़ जिला पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार बिश्नोई, IPS ने बताया कि फायरिंग की घटनाओं के विरुद्ध विशेष अभियान के तहत समस्त थानाधिकारियों को प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। निर्देशों की पालना में 21 जनवरी 2026 को एएसपी नाजिम अली खान के सुपरविजन एवं डीएसपी मेधा गोयल के निर्देशन में थाना प्रभारी जनमेजाराम के नेतृत्व में गठित टीम ने यह कार्रवाई की।

17 जनवरी 2026 को परिवादी ओमप्रकाश (19) निवासी राजौडा की ढाणी बाबरिया ने रिपोर्ट दी थी कि 16 जनवरी की रात खेत में घूमते समय पड़ोसी शीशराम, रोहिताश, लक्ष्मण व लालाराम ने लाठी-डंडों व पिस्टल से हमला किया तथा उसके मामा रोशन को गोली मार दी। इस पर मामला संख्या 13/26 दर्ज हुआ।
मामले को गंभीरता से लेते हुए एफएसएल व एमओबी टीम सहित मौके का निरीक्षण किया गया। अनुसंधान के दौरान परिवादी व कथित आरोपी पक्ष से पूछताछ में स्पष्ट हुआ कि फायरिंग परिवादी पक्ष द्वारा ही पिस्टल चेक करते समय हुई, जिसकी गोली मामा रोशन की जांघ में फंस गई। पुलिस के अनुसार पूर्व से चले आ रहे जमीनी विवाद व रंजिश के चलते पड़ोसी पक्ष को फंसाने के लिए यह षडयंत्र रचा गया और मामला दर्ज कराया गया।
पुलिस ने परिवादी ओमप्रकाश, उसके पिता मनोहर उर्फ कालू व मामा रोशनलाल को गिरफ्तार कर एक देशी पिस्टल, दो मैगजीन व 26 जिंदा कारतूस बरामद किए।
रोशन लाल (35) पुत्र कैलाशचंद गुर्जर निवासी माची थाना हरसौरा, मनोहर उर्फ कालू (42) पुत्र रूपराम गुर्जर निवासी ढढीकर की ढाणी थाना विजय मंदिर, जिला अलवर (हाल निवासी राजौडा की ढाणी बाबरिया), ओमप्रकाश उर्फ ओमी (19) पुत्र मनोहर उर्फ कालू गुर्जर निवासी ढढीकर की ढाणी थाना विजय मंदिर, जिला अलवर (हाल निवासी राजौडा की ढाणी बाबरिया)



