न्यूज़ चक्र, कोटपूूतली-बहरोड़। कोटपूतली के हंस पीजी कॉलेज में एनएसएस की तीनों इकाईयों के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को मतदान जागरुकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डा.एसके शर्मा ने स्वयंसेवकों- स्वयंसेविकाओं सहित अन्य छात्रों को मतदान के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए मतदाता शपथ दिलवाई।
उन्होंने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष व निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें व अन्य किसी दबाव में आकर अपने मताधिकार को व्यर्थ न करें। प्राचार्य ने विद्यार्थियों को ईवीएम व वीवीपेट के बारे में भी बताया और चुनाव में किसी भी प्रकार के प्रलोभन से दूर रहने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि निर्वाचन को प्रभावित करने वाली अपने आसपास होने वाली सभी असामाजिक गतिविधियों के बारे में तुरंत सी-विजिल एप पर शिकायत की जा सकती है।
इस दौरान एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी राधा सैनी, सरोज यादव, विजय सिंह, सहायक प्रवक्ता चन्द्रकांत राव, आकाश मिश्रा, योगेश जांगिड़, धीरज सैनी, विक्रम प्रजापत, कनक गुप्ता, एसके साहू, नेहा, पवन कुमार प्रजापत, गजेन्द्र गोठवाल, सुरेन्द्र चौरडिय़ा, सुनील सैनी, नंदिता शर्मा, साक्षी भारद्वाज, सरिता यादव, राहुल लखेरा व डा.स्वीटी शर्मा सहित बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
Discover more from News Chakra
Subscribe to get the latest posts sent to your email.