न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। जिला कोटपूतली बहरोड जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने आज बहरोड उपखंड क्षेत्र के राजकीय अस्पताल, जेल व आंगनबाड़ी केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बहरोड के राजकीय अस्पताल में साफ सफाई व बायो वेस्ट को लेकर खामियां नजर आने पर जिला कलेक्टर ने अस्पताल प्रशासन को अस्पताल परिसर में साफ सफाई रखने, बैड्स पर कलर कोटेड बेडशीट का उपयोग करने, आरएमआरएस की बैठक में प्रस्ताव लेकर भवन में आ रही सीलन को दूर करने, नाकारा सामान की नियम अनुसार नीलामी करने, बायोमेडिकल बेस्ट का कलेक्शन एवं डिस्पोजल तीन दिवस के बजाय प्रतिदिन किए जाने व मेरा वार्ड मेरा अस्पताल के तहत जारी दिशा निर्देशों की पालना करने सहित एनपीए का चार्ट तैयार कर सूचना पट्ट लगवाने के निर्देश दिए।

img 20240217 wa00324861442273413545296


वहीं जिला कलेक्टर ने उपखण्ड क्षेत्र में अन्नपूर्णा रसोई योजना के अन्तर्गत संचालित रसोई का निरीक्षण किया और भोजन की गुणवत्ता की जांच हेतु उपखण्ड अधिकारी सचिन यादव के साथ भोजन भी किया। कलेक्टर ने अन्नपूर्णा रसोई में दौना – पत्तल का उपयोग करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय में संचालित मिड-डे मील योजना का भी निरीक्षण किया और बच्चों से भोजन की गुणवत्ता की जानकारी ली। कलेक्टर ने मिड-डे मील योजना के अन्तर्गत विधालयों में अधिक सब्जी उगाने के लिए भी निर्देशित किया ताकि बच्चों को अच्छी एवं ताजा सब्जी उपलब्ध करवाई जा सके।

img 20240217 wa00586774779579606196186

इसके साथ ही जिला कलेक्टर द्वारा आंगनबाडी केन्द्रों का भी निरीक्षण किया, जिसमें आंगनबाडी केन्द्रों के माध्यम से दी जाने वाली “पीएम मातृ वन्दना योजना” की जानकारी ली जिसमें एक महिला द्वारा लाभ लेना नही पाया गया। कलेक्टर ने स्थानीय प्रशासन को सभी महिलाओं को योजना का लाभ दिये जाने हेतु पाबन्द किया।

img 20240217 wa00517109152123133747422

इसके अलावा कलेक्टर ने उपकारागृह बहरोड़ का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जेलर दारा चालानी गार्ड की समस्या के संबंध में अवगत करवाया गया। जिला कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान स्थानीय प्रशासन अलर्ट नजर आया और साथ ही सभी विभागों में जिला कलेक्टर के ओचक निरीक्षण की चर्चा रही। उल्लेखनीय है कि जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल अपनी पोस्टिंग के बाद से ही लगातार विभागों का औचक निरीक्षण कर रही हैं, जिसको लेकर विभाग भी सतर्क हैं।

img 20240217 wa00436193361017887884924