News Chakra

कोटपूतली से प्रकाशित हिन्दी समाचार पत्र की अधिकृत वेबसाईट

कोटपूतली : सरकारी विभागों में आपस में तालमेल नहीं, आम जनता की क्या सुनेंगे !!

Capture2022 03 2120.50.00

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। राज्य के गृह मंत्री राजेंद्र यादव के विधानसभा क्षेत्र व सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ के संसदीय क्षेत्र कोटपूतली में सरकारी विभाग आपस में ही तालमेल नहीं बिठा पा रहे हैं। सरकारी विभागों के हालात यह हैं कि एक दूसरे के दफ्तर सीज करने की ‘धमकियां’ दी जा रही हैं।… नतीजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है।

विद्युत विभाग ने नगरपालिका को थमाया बकाया नोटिस, तय समय पर बकाया जमा नहीं हुआ तो काट दी शहर की ‘बिजली’

capture2022 03 21201369199052685988266.

मार्च का महीना है तो लेनदारों की याद आ ही जाती है।… और अगर लेनदेन घर परिवार का ही हो तो कुछ सोचना भी पड़ जाता है, सामंजस्य बिठाना भी जरूरी हो जाता है। लेकिन कोटपूतली के सरकारी महकमे लेनदेन को लेकर आपस में ही उलझ गए हैं। विद्युत विभाग ने कोटपूतली नगर पालिका सहित, थाने, जलदाय विभाग व सरकारी कॉलेजों को उनके बकाया बिजली बिल के नोटिस थमाए हैं। 20 मार्च तक बिजली का बकाया बिल जमा कराने की तारीख निश्चित की गई थी। लेकिन निर्धारित समय तक बकाया जमा न होने पर विद्युत विभाग ने सरकारी विभागों के कनेक्शन विच्छेद करना शुरू कर दिए। शहर के स्ट्रीट लाइटों के बिजली बिल बकाया होने के कारण विद्युत विभाग ने शहर की तमाम गलियों के विद्युत कनेक्शन विच्छेद कर दिए और पूरे शहर में अंधेरा छा गया। विद्युत विभाग द्वारा स्ट्रीट लाइटों के कनेक्शन विच्छेद कर दिए जाने से आमजन को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।

इधर नगरपालिका ने विद्युत विभाग पर बताया 42 लाख बकाया, दफ्तर सीज करने की दी ‘धमकी’

विद्युत विभाग की कार्यवाही के बाद अब नगर पालिका अधिशासी अधिकारी ने भी विद्युत विभाग को सहायक अभियंता दफ्तर सीज करने की धमकी दी है। नगर पालिका अधिशासी अधिकारी फतेह सिंह मीणा ने विद्युत विभाग पर नगरपालिका का 42 लाख रुपया बकाया बताया है। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि नगर पालिका के बकाया बिलों की जांच के लिए कमेटी बना दी गई है, जल्दी ही विद्युत प्रकरण सुलझा दिया जाएगा। लेकिन नगरपालिका कोटपूतली का विद्युत विभाग पर 42 लाख बकाया है, अगर विद्युत विभाग ने यह जमा नहीं कराया तो सहायक अभियंता दफ्तर सीज किया जाएगा।

कोटपूतली पुलिस थाने ने भी विद्युत विभाग को लिया आडे हाथ

विद्युत विभाग ने कोटपूतली थाने को भी लगभग 20 लाख रुपए का बिल बकाया बताया है। कोटपूतली पुलिस थाने को बकाया बिल का नोटिस थमा दिए जाने के बाद कोटपूतली थाना अधिकारी सवाई सिंह ने मीडिया को जानकारी दी है कि थाने पर विद्युत विभाग का कोई बकाया नहीं है। थाना अधिकारी ने विद्युत विभाग पर आरोप लगाया है कि बार बार सूचित किए जाने के बाद भी विद्युत विभाग बिलों की जांच नहीं कर रहा है।

आम जनता असमंजस में, राजनीतिक बयानबाजी में घिरे ‘मंत्री जी’

विद्युत विभाग द्वारा शहर की स्ट्रीट लाइटों के कनेक्शन विच्छेद किए जाने के साथ ही भाजपा नेता मुकेश गोयल, कर्मवीर बोकन व पूर्व विधायक रामस्वरूप कसाना ने क्षेत्रीय विधायक व राज्य गृह मंत्री राजेंद्र यादव पर ‘ अव्यवस्थित विकास’ का आरोप लगाते हुए वर्तमान स्थिति के लिए जिम्मेदार ठहराया है।