Home Rajasthan News Kotputli कोटपूतली मास्टर प्लान : तोड़ी गई दुकानों को गुपचुप बनाने की कोशिश,...

कोटपूतली मास्टर प्लान : तोड़ी गई दुकानों को गुपचुप बनाने की कोशिश, नगर परिषद ने जप्त किया सामान

0

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। शहर में मास्टर प्लान कार्रवाई के दौरान आजाद चौक, जिला पुस्तकालय के बाहर तोड़ी गई दुकानों को आज रात गुपचुप तरीके से बनाने की तैयारी चल रही थी। इसके लिए संबंधित दुकानदारों द्वारा जेसीबी की सहायता से नींव खुदाई का काम करवाया जा रहा था। लेकिन इसी दौरान किसी ने नगर परिषद को इसकी सूचना दे दी।

IMG 20230811 WA0032
दुकान बनाने के लिए मौके पर को दी गई नींव

नगर परिषद आयुक्त फतेह सिंह मीणा ने बताया कि मास्टर प्लान कार्रवाई के दौरान तोड़ी गई दुकानों में से किसी ने दुकान बनाने की तैयारी की थी, जिसे मौके पर नगर परिषद की टीम भेजकर रुकवा दिया गया है साथ ही सामान भी जप्त कर लिया गया है। आयुक्त मीणा ने बताया कि मौके से जेसीबी चालक व दुकानदार फरार हो गए थे जिन्हें शनिवार को इस बाबत नोटिस भिजवाया जाएगा।

नगर परिषद आयुक्त ने बताया कि कोई भी दुकानदार बिना स्वीकृति के किसी भी तरह का निर्माण करने के लिए अधिकृत नहीं है। अवैध तरीके से किए जा रहे निर्माण को तुरंत प्रभाव से रुकवा दिया गया है।

Exit mobile version