न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। शहर में मास्टर प्लान कार्रवाई के दौरान आजाद चौक, जिला पुस्तकालय के बाहर तोड़ी गई दुकानों को आज रात गुपचुप तरीके से बनाने की तैयारी चल रही थी। इसके लिए संबंधित दुकानदारों द्वारा जेसीबी की सहायता से नींव खुदाई का काम करवाया जा रहा था। लेकिन इसी दौरान किसी ने नगर परिषद को इसकी सूचना दे दी।

नगर परिषद आयुक्त फतेह सिंह मीणा ने बताया कि मास्टर प्लान कार्रवाई के दौरान तोड़ी गई दुकानों में से किसी ने दुकान बनाने की तैयारी की थी, जिसे मौके पर नगर परिषद की टीम भेजकर रुकवा दिया गया है साथ ही सामान भी जप्त कर लिया गया है। आयुक्त मीणा ने बताया कि मौके से जेसीबी चालक व दुकानदार फरार हो गए थे जिन्हें शनिवार को इस बाबत नोटिस भिजवाया जाएगा।
नगर परिषद आयुक्त ने बताया कि कोई भी दुकानदार बिना स्वीकृति के किसी भी तरह का निर्माण करने के लिए अधिकृत नहीं है। अवैध तरीके से किए जा रहे निर्माण को तुरंत प्रभाव से रुकवा दिया गया है।
- भारत विकास परिषद नीमराना शाखा का दायित्व ग्रहण समारोह 11 अक्टूबर को, समाजसेवा की नई दिशा में कदम
- विद्युत विभाग के शाहपुरा एईएन एपीओ, अमर्यादित व्यवहार की मिली थी शिकायत
- नीमराना में भव्य श्रीराम शोभायात्रा ने भक्तों को भावविभोर किया
- नीमराना में NSUI उपाध्यक्ष राहुल झांसला का भव्य स्वागत
- दिल्ली हाईवे पर दर्दनाक हादसा: बाइक सवार युवक की मौत, एक घायल