न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। शहर के आकाशवाणी स्टूडियो में सोमवार को 55 छात्राओं के एक दल ने भ्रमण कर रेडियो के प्रसारण के विविध आयामों की जानकारी ली। कौशल विकास हेतु छात्राओं का यह दल बहरोड़ के पीएमश्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय से आया था।

इस दौरान आकाशवाणी कोटपूतली केंद्र प्रभारी राजेंद्र सिंह तंवर व टेक्नीशियन मनोहर मीणा ने छात्राओं को एफएम टावर, कंसोल मास्टर, सैटेलाइट व ट्रांसमीटर की विस्तार से जानकारी दी। साथ ही छात्राओं ने रेडियो कार्यक्रम के डवलपमेंट से लेकर प्रसारण तक की प्रक्रिया को भी समझा।

भ्रमण के दौरान छात्रा अक्षरा, ख़ुशी, दीपिका, दामिनी व तन्वी ने कार्यक्रम प्रभारी दिनेश पटवा व उद्घोषक विकास वर्मा एवं मानसी जिंदल के साथ स्टूडियो में अपने अनुभव भी साझा किये। साथ ही अध्यापिका सुनीता यादव व कृष्णा बाई ने चर्चा के दौरान पीएमश्री योजना के बारे जानकारी साझा की। यह कार्यक्रम बुधवार, 15 जनवरी, सुबह 10 बजे आकाशवाणी कोटपूतली (एफएम बैंड 101.9 मेगाहर्ट्ज ) पर प्रसारित होगा।

इस दौरान केंद्र प्रभारी राजेंद्र सिंह तंवर, कार्यक्रम प्रभारी दिनेश पटवा, टेक्नीशियन मनोहर मीणा, कार्यक्रम उद्घोषक विकास वर्मा, मानसी जिंदल, वंदना, अंशिता शर्मा, अध्यापिका सुनीता यादव, कृष्णा बाई, पूनम बाई, सुशीला व पीएमश्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, बहरोड़ की 55 छात्राओं का सदस्यीय दल मौजूद रहा।


अनाम
बहुत बढिया, विकासजी