Ind Vs Eng | टीम इंडिया की लड़कियों ने लहराया ‘कामयाबी का परचम’, टेस्ट इतिहास में सबसे बड़ी जीत हुई …

Ind Vs Eng %E0%A4%9F%E0%A5%80%E0%A4%AE %E0%A4%87%E0%A4%82%E0%A4%A1%E0%A4%BF%E0%A4%AF%E0%A4%BE %E0%A4%95%E0%A5%80 %E0%A4%B2%E0%A4%A1%E0%A4%BC%E0%A4%95%E0%A4%BF%E0%A4%AF%E0%A5%8B%E0%A4%82 %E0%A4%A8%E0%A5%87 %E0%A4%B2%E0%A4%B9%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%AF%E0%A4%BE


team-india
भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को पटका

Loading

मुंबई: भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women Cricket Team) ने शनिवार को यहां एकमात्र टेस्ट क्रिकेट मैच में इंग्लैंड को 347 रन से करारी शिकस्त दी। भारत ने अपनी पहली पारी में 428 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया और इसके बाद इंग्लैंड की टीम को 136 रन पर समेट दिया। ये महिला टेस्ट इतिहास की अभी तक की सबसे बड़ी जीत है।

भारतीय टीम ने फॉलोआन नहीं दिया और अपनी दूसरी पारी को 6 विकेट पर 186 रन पर समाप्त घोषित करके इंग्लैंड के सामने 479 रन का लक्ष्य रखा। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने फिर से अपना कमाल दिखाया और इंग्लैंड को तीसरे दिन पहले सत्र में ही दूसरी पारी में 131 रन पर ढेर कर दिया। पहली पारी में पांच विकेट लेने वाली दीप्ति शर्मा ने दूसरी पारी में भी शानदार गेंदबाजी करके 32 रन देकर चार विकेट लिए।

हालांकि इंग्लैंड की टीम से इस तरह की खराब बल्लेबाजी की उम्मीद किसी ने भी नहीं की थी। पहली पारी में जल्दी ढेर होने के बाद दूसरी पारी में उम्मीद थी कि ये टीम अब अच्छा करेगी, लेकिन ऐसा हो न सका। इंग्लैंड की बल्लेबाज तीसरे दिन पहले ही सेशन में ढेर हो गईं। भारत ने अपनी दूसरी पारी दूसरे दिन घोषित कर दी थी। तीसरे दिन इंग्लैंड अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी। लेकिन इस बार भी अपने विकेट नहीं बचा सकी। भारत की तरफ से दीप्ति ने चार, पूजा ने तीन विकेट अपने नाम किए। राजेश्वरी गायकवाड़ ने दो विकेट लिए। रेणुका सिंह ने भी एक कीमती विकेट लिया।


PC : enavabharat
News Chakra

    Discover more from News Chakra

    Subscribe to get the latest posts sent to your email.

    Categories:
    NEWS CHAKRA