कोटपूतली : मुक्तिलाल मोदी को किया याद, असहाय व जरूरतमंद बच्चों को मिले गर्म कपड़े

कोटपूतली : मुक्तिलाल मोदी को किया याद, असहाय व जरूरतमंद बच्चों को मिले गर्म कपड़े

Read Time:3 Minute, 34 Second
कोटपूतली : मुक्तिलाल मोदी को किया याद

न्यूज़ चक्र। कोटपूतली के पूर्व विधायक व स्वतंत्रा सेनानी मुक्तिलाल मोदी की 24वीं पुण्यतिथि पर मुक्तिलाल स्मृति सेवा संस्थान की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान असहाय व जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर, पैंट व अन्य सामान निशुल्क वितरित किया गया।

कोटपूतली : मुक्तिलाल मोदी को किया याद

इस अवसर पर संस्थान के संयोजक व भामाशाह अशोक बंसल ने बताया मुक्ति लाल मोदी कोटपूतली के दो बार विधायक रहे थे। वह स्वंत्रता सैनानी थे जिनके रहते कोटपूतली के विकास में चार चांद लगे थे. शिक्षा से लेकर चिकित्सा, पानी, बिजली जैसी सुविधायें मुक्ति लाल मोदी के समय में कोटपूतली को मिली थी। मुक्ति लाल मोदी कोटपूतली के लिये विकास पुरुष साबित हुये थे।

बंसल ने बताया कि राजकीय एलबीएस महाविद्यालय, राजकीय बीडीएम अस्पताल व हाईवे जैसी सौगातें उन्हीं के समय मे मिली थी। जिसको लेकर आज तक मुक्ति लाल मोदी को भुलाया नहीं गया। स्वतंत्रा सेनानी स्व. मुक्ति लाल मोदी ने शादी नहीं की थी।उनके जाने के बाद कोटपूतली एक तरह से अनाथ सा हो गया था। उन्हीं की याद में मुक्तिलाल मोदी स्मृति सेवा संस्थान का आगाज किया गया। जिससे आज भामाशाह के रूप में शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ गरीब व असहाय लोगों को सहारा देने का प्रयास किया जा रहा है।

कोटपूतली : मुक्तिलाल मोदी को किया याद

पूर्व विधायक व स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय मुक्तिलाल मोदी की 24 वीं पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में कोटपूतली वर्तमान विधायक हंसराज पटेल, रैवाला धाम के पीठाधीश स्वामी गणेशानंद, समाजसेवी मुकेश गोयल ने भी आयोजित सभा को संबोधित किया।

कोटपूतली : मुक्तिलाल मोदी को किया याद

इस दौरान पूनम सैनी, सुनीता, अंकित, मुस्कान कसाना, अजय सिंह, अमन व सोनू सहित दो दर्जन एनसीसी कैडेट्स व हंस एजुकेशन ग्रुप के उमेश बंसल, विजय सिंह, सरोज यादव सहित अन्य स्टाफ ने व्यवस्थाओं में योगदान दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत आर्य समाजी स्वामी आदित्यानंद के सानिध्य में हवन व भजन के साथ हुई, जिसमें पशु चिकित्सा उपनिदेशक डॉ. हरीश गुर्जर, रमेश कुमावत व अशोक आर्य सहित शहर के अनेक गणमान्य लोग शामिल हुए।

वहीं नगर परिषद पार्क में स्वर्गीय मोदी की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर शहर वासियों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की.

Loading

Leave a Reply

IND vs SA 2nd Test | केपटाउन में होगी भारतीय तेज गेंदबाजों की परीक्षा, एलन डोनाल्ड ने बताया कैसे मिल... Previous post IND vs SA 2nd Test | केपटाउन में होगी भारतीय तेज गेंदबाजों की परीक्षा, एलन डोनाल्ड ने बताया कैसे मिल…
Virat Kohli | 'इस' भारतीय दिग्गज ने की विराट कोहली की तारीफ, कहा- वह चैंपियन हैं Next post Virat Kohli | ‘इस’ भारतीय दिग्गज ने की विराट कोहली की तारीफ, कहा- वह चैंपियन हैं