कोटपूतली : मास्टर प्लान को लेकर नगर पालिका ने शुरू की पैमाइश, दुकानों पर लगाए निशान

20211222 131931 Scaled

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। कोटपूतली शहर में मास्टर प्लान लागू करने की कवायद के बीच नगर पालिका ने आज मुख्य चौराहे से पुरानी नगरपालिका तिराहे तक सड़क की पैमाइश की, और इस दौरान प्रस्तावित सड़क निर्माण में आ रही दुकान, प्रतिष्ठान, संस्थान व मकानों पर निशान लगाए।

गौरतलब है कि नगरपालिका कोटपूतली शहर में मास्टर प्लान लागू करने जा रही है। जिसके तहत मुख्य मार्गों की चौड़ाई बढ़ाई जानी है। इस दौरान निर्माण क्षेत्र में स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण व निर्माण ध्वस्त किए जाएंगे। जिसको लेकर व्यापारियों से आपत्ती व दुकान प्रतिष्ठान संबंधी दस्तावेज मांगे गए थे। इसी को लेकर कोटपूतली नगर पालिका अधिशासी अधिकारी फतेह सिंह मीणा, प्लान अधिकारी एईएन अनिल जौनवाल, दीपक मीणा ने पुलिस जाब्ते के साथ शहर के मुख्य मार्गों पर प्रस्तावित निर्माण क्षेत्र में निशान लगाने की कार्यवाही की।

आपको बता दें कि कोटपूतली मुख्य चौराहे से पुरानी नगरपालिका, अग्रसेन चौराहे तक की सड़क को 80 फीट व अग्रसेन चौराहे से पुलिस थाना व शनि मंदिर तक 60 फीट किया जाना है। इस दौरान प्रस्तावित सड़क निर्माण में सड़क के दोनों ओर 5 से 10 फीट पक्का निर्माण प्रभावित हो रहा है जिन पर क्रॉस के निशान लगाए गए हैं। समाचार लिखे जाने तक शहर में कार्यवाही जारी थी


    Discover more from News Chakra

    Subscribe to get the latest posts sent to your email.

    Categories:
    NEWS CHAKRA