न्यूज़ चक्र। कोटपूतली के सरकारी विभागों में आपसी तालमेल का अभाव आमजन के लिए सिरदर्द बन पड़ा है। कोटपूतली के बानसूर रोड पर करीब 5000 की आबादी पिछले 15 दिन से पेयजल को तरस रही है और अधिकारी हैं कि एक दूसरे विभाग पर बात डाल कर इतिश्री कर रहे हैं। समस्या से त्रस्त लोगों ने आज अलवर सिकर स्टेट हाईवे जाम कर हंगामा कर दिया। मौके पर पहुंचे कोटपूतली थाना पुलिस के थाना अधिकारी सवाई सिंह ने समझाइश करने की भरसक कोशिश की लेकिन लोग नगर परिषद अधिशासी अधिकारी व स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों को मौके पर बुलाने पर अड़े रहे। करीब 4 घंटे चले इस हंगामे के बीच जब नगर परिषद व जलदाय विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे तो लोगों ने जमकर खरी-खोटी सुनाई.
दरअसल नगर परिषद के द्वारा यहां बानसूर रोड पर नाला निर्माण करवाया जा रहा है, लेकिन ठेकेदार की लापरवाही के चलते निर्माण कार्य के दौरान जलदाय विभाग की पाइप लाइन टूट गई और इसके बाद समस्या इतनी गहरी हो गई कि पिछले 15 दिन से लोगों के घरों में पेयजल नहीं पहुंच पा रहा है।
घोर लापरवाही – कॉलोनी का आवागमन भी बंद, पानी का टैंकर भी नहीं जा सकता
नगर परिषद द्वारा बानसूर रोड पर नाला निर्माण कार्य में ठेकेदार की लापरवाही का अंदाजा आप सहज ही लगा सकते हैं कि नाला खुदाई के दौरान कॉलोनी में आने जाने का रास्ता भी बंद कर दिया गया है। जिसके कारण अब कॉलोनी में पानी का टैंकर भी नहीं जा सकता और लोगों को बाल्टियों से पानी की व्यवस्था करनी पड़ रही है। ऐसे में यह दर्द और गहरा जाता है जब यह समस्या पिछले 15 दिन से ज्यों की त्यों हों और अधिकारी टस से मस ना हो रहे हों। खुद जलदाय विभाग के सहायक अभियंता अनिल जाखड़ का कहना है कि हमने नगर पालिका को कई बार लिखित में दे दिया है बार-बार आग्रह कर रहे हैं लेकिन इसके बावजूद नगर पालिका के अधिकारी टस से मस नहीं हो रहे हैं।
जनप्रतिनिधियों की समझाइश पर जनता के तेवर नरम, लेकिन कहा समाधान जरूरी
हंगामे के बीच भाजपा नेता मुकेश गोयल व पूर्व संसदीय सचिव रामस्वरूप कसाना भी मौके पर पहुंचे, और लोगों से समझाइश कर जाम खुलवाया। भाजपा नेता मुकेश गोयल ने नगर परिषद पर आरोप लगाया है कि नगर परिषद में गैर सरकारी व्यक्ति भी काम कर रहे हैं और वह जनता के बीच जाकर उन्हें धमका रहे हैं साथ ही नगर परिषद की उदासीनता के चलते जनता परेशान हो रही है। पूर्व संसदीय सचिव ने भी नगर परिषद द्वारा आम जनता को बेवजह परेशान करने का आरोप लगाया है।
वहीं पीड़ित सुरेश कुमार ने आरोप लगाया है कि नाले को जबरन दूसरी ओर घुमाया गया है और उसकी वजह से ही पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हुई जिससे 5000 की आबादी को समस्या का सामना करना पड़ा। लोगों का कहना है कि शीघ्र समस्या का समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन तेज किया जाएगा फिलहाल मौके पर शांति है और अधिकारियों ने कल तक समस्या समाधान का आश्वासन दिया है।