Home Rajasthan News KOTPUTLI NEWS : आज की TOP 5 ख़बरें

KOTPUTLI NEWS : आज की TOP 5 ख़बरें

0

KOTPUTLI NEWS : आज की TOP 5 ख़बरें : HEADLINES

PAOTA में डम्पिंग यार्ड बना मुसीबत
पूर्व छात्र परिषद सम्मेलन में आये सवा लाख
आमेर व नाहरगढ़ किला भ्रमण पर निकला छात्र दल
विश्व मानव अधिकार दिवस पर सेमिनार आयोजित
प्रस्तावित तिरंगा यात्रा का पोस्टर विमोचन

News Chakra @ kotputli : PAOTA में डम्पिंग यार्ड बना मुसीबत: पावटा के प्राचीन गोपाल भैया मंदिर के पीछे खार नदी में बनाए गए अस्थाई डंपिंग यार्ड से यहां दशहरा मैदान व नहरों में कचरा भर गया है… जिसके चलते अब यहां गोवंश कचरे में मुंह मारते हैं और प्लास्टिक की थैलियां खाने से गायों की मौत हो रही है.

जिसके विरोध में जनप्रतिनिधियों सहित वार्ड पार्षदों व ग्रामीणों ने पावटा प्रागपुरा नगरपालिका में एकत्रित होकर आक्रोश जताया और साथ ही पालिका प्रशासन के खिलाफ नारे भी लगाए. ग्रामीणों का आरोप है कि डंपिंग यार्ड के चारदीवारी नहीं होने के कारण यहां गाय व पालतू जानवर डंपिंग यार्ड में जाकर कचरे में मुंह मारते हैं. वही संक्रमण फैलने का खतरा भी बना हुआ है। सूचना पर मौके पर पहुंची EO मनीषा यादव ने फिलहाल डंपिंग यार्ड के चारदीवारी सहित अन्य निर्माण कार्य शुरू करवाने का आश्वासन देकर मामला शांत करवा दिया है.

KOTPUTLI NEWS : पूर्व छात्र परिषद सम्मेलन में आये सवा लाख

KOTPUTLI NEWS

कोटपूतली के राजकीय एलबीएस महाविद्यालय में शनिवार को पूर्व छात्र परिषद का सम्मेलन और गौड़ा उद्यान का लोकार्पण हुआ। महाविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग में कार्यरत सह आचार्य डॉक्टर सूर्य प्रताप सिंह राठौड़ ने बताया कि उद्यान के लिए सत्र 2001 बैच के बीएससी उत्तीर्ण छात्र जो वर्तमान में अनेक सरकारी तथा निजी क्षेत्रों में कार्यरत हैं उन्होंने ₹25000 का आर्थिक सहयोग दिया है. साथ ही इस बैच के पूर्व छात्र बहरोड एडीजे सत्य प्रकाश सोनी ने महाविद्यालय को 1 लाख रुपए का आर्थिक सहयोग दिया है।

जिसमें तुलसी गोडा उद्यान में अनेक पौधे भेंट किए गए। इस दौरान महाविद्यालय के पूर्व छात्रों ने अपने अनुभव भी साझा किए। आपको बता दें कि महाविद्यालय के गौड़ा उद्यान में अनेक छायादार, फूलदार तथा फलदार पौधे लगाए गए हैं साथ ही यहां एक जलकुंड भी बनाया गया है। जिसमें जलीय वनस्पति लगाई गई हैं।

KOTPUTLI NEWS : आमेर व नाहरगढ़ किला भ्रमण पर निकला छात्र दल

कोटपूतली के हंस कॉलेज के कला व विज्ञान वर्ग के विद्यार्थियों का शैक्षणिक भ्रमण दल शनिवार को यहां से रवाना किया गया है। कॉलेज के प्राचार्य डॉ एस के शर्मा व निदेशक उमेश बंसल ने दल में शामिल विद्यार्थियों को झंडी दिखाकर रवाना किया। प्राचार्य ने शैक्षणिक भ्रमण के महत्व के बारे में बताया और कहा कि शैक्षणिक भ्रमण से विद्यार्थियों को व्यवहारिक ज्ञान की प्राप्ति होती है। उन्होंने कहा कि आमेर व नाहरगढ़ किले के भ्रमण से ऐतिहासिक धरोहरों व जैविक उद्यान के भ्रमण से विद्यार्थियों को जीव जंतु के बारे में जानकारी प्राप्त होगी।

KOTPUTLI NEWS : विश्व मानव अधिकार दिवस पर सेमिनार आयोजित

कोटपूतली के राजपूताना पीजी कॉलेज में शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों के संयुक्त तत्वाधान में विश्व मानव अधिकार दिवस पर एनएसएस का एक दिवसीय शिविर आयोजित किया गया।

इस अवसर पर संस्था प्राचार्य डॉ एच एन धोनीवाल ने कहा कि यह दिन लोगों के बीच शांति, समानता, न्याय, बंधुत्व, स्वतंत्रता और मानव के संरक्षण व सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है। धोलीवाल ने कहा कि प्रत्येक राष्ट्र वसुधैव कुटुंबकम की भावना से ओतप्रोत होकर कार्य करें तो मानव अधिकारों की रक्षा संभव हो सकती है।

जी हां, दिल का मामला ही कुछ ऐसा होता है, जिस काम को करने के लिए मना किया जाता है, जब तक उसे कर ना ले, चैन पड़ता ही नहीं है। ‘कहीं लिखा हुआ है कि – दीवार के पार देखना मना हैै।’…तो हम तो देखेगें, नहीं तो दिल को सुकुन नहीं मिलेगा। Read More…click this

KOTPUTLI NEWS : प्रस्तावित तिरंगा यात्रा का पोस्टर विमोचन

कोटपूतली के एक निजी कोचिंग संस्थान में शनिवार को शहीद बहादुर सिंह के शहीद दिवस पर 13 दिसंबर को प्रस्तावित तिरंगा यात्रा व श्रद्धांजलि सभा के पोस्टर का विमोचन किया गया। सामाजिक कार्यकर्ता रतन लाल शर्मा ने बताया कि शहीद बहादुर सिंह के शहीद दिवस पर श्रद्धांजलि सभा होगी।

इससे पहले मौलाहेड़ा शहीद स्मारक से तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। शर्मा ने बताया कि शहीद बहादुर सिंह भारत- पाक युद्ध में सन 1971 में ऑपरेशन फैक्ट्स दिल्ली में शौर्य व पराक्रम का परिचय देते हुए शहीद हुए थे। पोस्टर विमोचन के मौके पर राजेश चौधरी, विक्रम कसाना, योगेश चौधरी व विक्रम सैनी सहित अन्य मौजूद रहे।

KOTPUTLI NEWS

Exit mobile version