BREAKING
विद्युत विभाग की ‘घोर लापरवाही’
3 घंटे से धूप में तप रहा एक परिवार,
कार्यालय परिसर में छोटे बच्चों सहित धूप में बैठा परिवार,
नहीं ली कमरे में बैठे अधिकारियों ने कोई सुध,
अहम से भरे अधिकारी ने कहा, ‘ बैठा रहे कोई बैठा है तो, हमें नहीं बताई किसी ने समस्या ‘
1 माह से विद्युत ना आने से परेशान है परिवार, विद्युत समस्या के चलते नहीं मिल पा रहा पीने का पानी भी, परिवार के मुखिया ने कहा, हर एक अधिकारी को बताई समस्या, नहीं हो रहा समस्या का समाधान
पढ़िए, विस्तृत समाचार थोड़ी देर में…