कोटपूतली सैनी समाज ने भाजपा व कांग्रेस दोनों शीर्ष पार्टियों पर समाज की अनदेखी का आरोप लगाते हुए चार विधानसभा सीटों पर सैनी उम्मीदवार को टिकट दिए जाने की मांग की है। कोटपूतली सहित आमेर, चौमूं व शाहपुरा सीट पर सैनी समाज ने मजबूत दावेदारी जताई है।

ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज के प्रदेश अध्यक्ष रामसिंह सैनी और सैनी सभा संस्था के अध्यक्ष राकेश सैनी समेत समाज के प्रतिनिधियों ने भाजपा और कांग्रेस से जयपुर शहर और ग्रामीण लोकसभा को मिलाकर 2- 2 सीटों की मांग की। साथ ही भाजपा- कांग्रेस पर सैनी समाज की उपेक्षा का आरोप भी लगाया।
प्रदेशाध्यक्ष रामसिंह सैनी ने कहा दोनों लोकसभाओं में सैनी मतदाताओं की संख्या लगभग 4.5 लाख है। इसमें कोटपूतली में करीब 30 हजार और विराटनगर में 35 हजार सैनी मतदाता हैं। बावजूद इसके सैनी समाज की अनदेखी की जाती रही है। लेकिन इस बार दोनों लोकसभाओं की 21 विधानसभा सीटों में से 4 पर सैनी समाज मजबूती से दावेदारी कर रहा है।
प्रदेशाध्यक्ष सैनी ने कहा कि सैनी समाज आजादी के बाद से दोनों पार्टयों को अपने वोट दे रहा है। लोकसभा चुनाव में भाजपा और विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को भी वोट दिये हैं। लेकिन हमेशा सैनी समाज के राजनैतिक हितों की अनदेखी ही की गई है।
इस दौरान पूर्व चैयरमैन शंकर लाल सैनी, सैनी आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष हनुमान सैनी, फुलचंद नेताजी, जगदीश खेमजी, कैलाश कपड़ेवाला, जगदीश सैनी, पार्षद प्रमोद गुरुजी, रमन सैनी, अमित सैनी, विजेन्द्र सैनी, सुभाष सैनी, रामसिंह पापटान, घनश्याम सैनी, राजकुमार सैनी समेत बड़ी संख्या में सैनी समाज के लोग मौजूद थे।
- रिवाला धाम मलपुरा में श्रावणी उपाकर्म पर्व पर उपनयन एवं वेदारंभ संस्कार संपन्न
- दौलतसिंहपुरा के अमन ने ताइक्वांडो में जीता गोल्ड मेडल, अब नेशनल में दिखाएगा दम
- बानसूर हत्याकांड का मुख्य आरोपी कृष्ण पहलवान गिरफ्तार, भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद
- कोटपूतली में 11 अगस्त को होगा प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला
- काव्य कॉर्नर फाउंडेशन द्वारा पुस्तक एवं खाद्य सामग्री वितरण का आयोजन