न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। शहर के पूतली रोड स्थित एक निजी गार्डन में श्री श्याम शक्ति मंडल कोटपूतली ट्रस्ट की ओर से विशाल अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के करीब 5000 भक्तों ने प्रसादी ग्रहण की।
ट्रस्ट के महामंत्री मनोज दीवान ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री श्याम शक्ति मंडल कोटपूतली ट्रस्ट की ओर से गोपाष्टमी के अवसर पर प्रतिवर्ष विशाल अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया जाता है। पिछले 3 साल से यह महोत्सव अनवरत जारी है।
कोटपूतली : कैसे मनाया जाता है अन्नकूट प्रसादी महोत्सव !
ट्रस्ट के रमेश जिंदल ने बताया कि अन्नकूट प्रसादी महोत्सव में खीर, मालपुआ व कढ़ी- बाजरे का श्री श्याम जी को भोग लगाकर प्रसादी वितरण की जाती है. इसके लिए पूरे शहर में घर- घर व प्रत्येक दुकान पर जाकर आमजन को प्रसादी ग्रहण करने के लिए न्योता दिया जाता है, जिसके चलते आज करीब 5000 लोगों ने यहां प्रसादी ग्रहण की।
श्री श्याम अन्नकूट प्रसादी महोत्सव में भाजपा नेता शंकरलाल कसाना, विश्व हिंदू परिषद के पूर्णमल भरगड़, शिक्षाविद व समाजसेवी एडवोकेट अशोक बंसल, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष महेंद्र सैनी व अनेक जनप्रतिनिधियों व गणमान्य लोगों ने भी प्रसादी ग्रहण की।