Home Rajasthan News Kotputli कोटपूतली : भव्य संगीतमय श्री राम सत्संग कार्यक्रम 26 को, मनाया जाएगा...

कोटपूतली : भव्य संगीतमय श्री राम सत्संग कार्यक्रम 26 को, मनाया जाएगा वार्षिकोत्सव

0

शहर के श्रीराम भवन में होगा आयोजन

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। हर घर में सनातन धर्म की अलख जगाने के उद्देश्य से एक वर्ष पहले श्रीराम सत्संग मंडल, कोटपूतली के सौजन्य से शहर के श्रीराम भवन में शुरु हुए ‘हरे राम हरे कृष्ण’ महामंत्र सत्संग को एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 26 दिसंबर गुरुवार को शाम सवा 7 बजे भव्य संगीतमय सत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

image editor output image 1328651777 1735093098910296576561226251711
कोटपूतली के श्रीराम भवन में सत्संग करते सनातन प्रेमी

स्वतंत्र पत्रकार आनंद पंडित की अगुवाई में होने वाले वाले इस भव्य कार्यक्रम के दौरान एक घंटे तक सत्संग होगा और उसके बाद प्रसाद वितरित किया जाएगा। आयोजन को सफल बनाने के लिए सत्संग मंडल से जुड़े कार्यकर्ताओं ने तैयारियां तेज कर दी हैं।

स्वतंत्र पत्रकार आनंद पंडित ने बताया कि षोडश नाम महामंत्र हरे राम हरे कृष्ण का जाप करने से मानसिक शांति और स्थिरता प्राप्त करने में मदद मिलती है। पिछले एक वर्ष से जारी इस महामंत्र संकीर्तन में हर वर्ग के लोग नियमित रुप से आ रहे हैं और धीरे-धीरे महिला-पुरुष श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है। उन्होंने 26 दिसंबर को प्रस्तावित भव्य संगीतमय सत्संग कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में लोगों को शामिल होने आव्हान किया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version