img 20250826 wa02002639467568753620796

नीमराना के चौबारा गांव में मंगलवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब एक स्कूल बस तेज रफ्तार से आते हुए हाई टेंशन लाइन के विद्युत पोल से टकरा गई। इस टक्कर में घरेलू सप्लाई वाला ट्रांसफार्मर नीचे गिर पड़ा और पोल सड़क के बीचों-बीच आ गया।

img 20250826 wa02002639467568753620796

बस चालक की तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ। ग्रामीणों ने बताया कि चालक ने रोकने की कोशिश करने पर भी ब्रेक नहीं लगाए और हादसे के बाद बस को लेकर वहां से निकल गया। हादसे में आसपास के घरों के बिजली मीटर उखड़ गए और कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी खराब हो गए।

गनीमत रही कि उस समय बिजली सप्लाई बंद थी और सड़क पर कोई ग्रामीण या बच्चा मौजूद नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। घटना की सूचना ग्रामीणों ने तुरंत बिजली विभाग को दी। विभाग द्वारा क्षतिग्रस्त पोल और ट्रांसफार्मर को हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *