
एएसआई रामकिशन गुर्जर का बीमारी के चलते निधन, पुलिस विभाग में शोक की लहर
न्यूज़ चक्र/विराटनगर।
जिला कोटपूतली-बहरोड़ के पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित क्राइम ब्रांच परिवाद शाखा में तैनात सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) रामकिशन गुर्जर का बीमारी के चलते निधन हो गया। उनके निधन की खबर से पुलिस विभाग और क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। शुक्रवार को उनके पैतृक गांव कुहाड़ा में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।

रिजर्व पुलिस लाइन कोटपूतली-बहरोड़ से पहुंचे पुलिसकर्मियों की टुकड़ी ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर उन्हें अंतिम सलामी दी। इस दौरान वातावरण भावनाओं से भरा हुआ था। पुलिस विभाग के अधिकारियों, सहकर्मियों, रिश्तेदारों और ग्रामीणों ने नम आंखों से उन्हें विदाई दी।
अंतिम संस्कार कार्यक्रम में वृताधिकारी विराटनगर शिप्रा राजावत, थानाधिकारी सोहनलाल, पुलिसकर्मी कृष्ण कुमार स्वामी, बाबूलाल, कंवर सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। पुलिस लाइन से पहुंचे जाब्ते ने पूरे राजकीय सम्मान के साथ सलामी दी।

श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने कहा कि स्वर्गीय एएसआई रामकिशन गुर्जर एक कर्तव्यनिष्ठ, अनुशासित और सेवाभावी अधिकारी थे, जिन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान हमेशा जनसेवा और विभागीय मर्यादा को सर्वोपरि रखा। उनके निधन से पुलिस विभाग को अपूरणीय क्षति हुई है।
कुहाड़ा श्मशान घाट पर हुए अंतिम संस्कार में लगभग 500 से अधिक ग्रामीण, परिजन, रिश्तेदार और पुलिसकर्मी मौजूद रहे। सभी ने दिवंगत अधिकारी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की।
Discover more from News Chakra
Subscribe to get the latest posts sent to your email.





