देर रात सड़क हादसे ने ले ली 8 श्रद्धालुओं की जान

देर रात सड़क हादसे ने ले ली 8 श्रद्धालुओं की जान

Read Time:1 Minute, 50 Second

मध्य प्रदेश के लोग खाटू श्याम जी के दर्शन कर लौट रहे थे

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। डेस्क। प्रदेश के टोंक जिले में मंगलवार देर रात दिल दहलाने वाला सड़क हादसा हुआ है। यहां बीती रात एक सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में चार लोग जख्मी भी हुए है। जानकारी के अनुसार देर रात तेज रफ्तार से आ रहे ट्रेलर और जीप के बीच टक्कर हुई है, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई है। सभी मध्यप्रदेश के रहने वाले थे। इस सड़क हादसे में चार लोग जख्मी भी हो गए है।

देर रात सड़क हादसे ने ले ली 8 श्रद्धालुओं की जान
फोटो- ANI। साभार।

जानकारी के मुताबिक सभी खाटू श्यामजी मंदिर के दर्शन कर लौट रहे थे। इस दौरान जयपुर- जबलपुर हाइवे पर पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद जीप एक पुलिया और ट्रोले के बीच फंस गयी। टक्कर इतना जोरदार थी कि, हादसे के बाद चार पुरुष, दो महिला और दो बच्चों समेत 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती कराया गया, इसके बाद बेहतर इलाज के लिए जयपुर रेफर कर दिया गया। जीप में सवार लोग मध्य प्रदेश के जीरापुर (राजगढ़) के रहने वाले थे।

अपडेट समाचार अपने व्हाट्सएप पर प्राप्त करें। अपना नाम भेजें।

Loading

Man found hanging from tree, fearing murder Previous post भांकरी रोड़ पर पेड़ से लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
The path to 'heaven' passing through 'hell' in Kotputli Next post कोटपूतली में ‘नरक’ से होकर गुजर रहा ‘स्वर्ग’ का रास्ता