Liam Livingstone | फ्रैंचाइज़ी क्रिकेट से पहले देश के लिए खेलना मेरी प्राथमिकता: लियाम लिविंगस्टोन

Liam Livingstone | फ्रैंचाइज़ी क्रिकेट से पहले देश के लिए खेलना मेरी प्राथमिकता: लियाम लिविंगस्टोन

Read Time:2 Minute, 37 Second

लियाम लिविंगस्टोन
(Pic Credit: Social Media)

Loading

केपटाउन: दुनिया भर के टी20 लीग में अपने हरफनमौला खेल की चमक बिखेरने वाले लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) ने सोमवार को यहां कहा कि सीमित ओवरों के प्रारूप में इंग्लैंड (England Cricket Team) का प्रतिनिधित्व उनकी प्राथमिकता है। मौजूदा समय में दुनिया के सबसे आक्रामक बल्लेबाजों में शामिल लिविंगस्टोन ने इंग्लैंड के लिए 25 एकदिवसीय और 38टी20 अंतरराष्ट्रीय खेले हैं। वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में राजस्थान रॉयल्स (RR) और पंजाब किंग्स (PBKS) का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

एसए20 (दक्षिण अफ्रीका की टी20 लीग) के दूसरे सत्र में लिविंगस्टोन एमआई केपटाउन का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस टीम में उन्हें कैगिसो रबाडा और कप्तान कीरोन पोलार्ड जैसे दिग्गजों का साथ मिलेगा। दुनिया भर में लीग क्रिकेट और इंग्लैंड के प्रतिनिधित्व के बीच सामंजस्य बिठाने के बारे में पूछे जाने पर दायें हाथ के इस बल्लेबाज ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ हां, मुझे लगता है कि इंग्लैंड पहले आता है। हम साल की शुरुआत में अपना कैलेंडर देखते हैं और यह तय करते है कि हमारे पास कब समय है। अगर हमें लगता है कि यह हमारे लिए फ्रैंचाइज़ी क्रिकेट खेलने का एक अच्छा अवसर है, तो हम ऐसा करेंगे।”

यह भी पढ़ें

उन्होंने कहा, ‘‘अगर हमें लगता है कि हमें आराम की ज़रूरत है और यह हमारे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बाधा बन रहा है, तो हम शायद आराम करेंगे। आपको साल की शुरुआत से यह तय करना होता है कि आप कहां कहां खेल सकते हैं।”



PC : enavabharat

News Chakra

Loading

Leave a Reply

T20 World Cup 2024 | रोहित-कोहली का टी20 टीम में चयन क्या वर्ल्ड कप में भारत को पड़ेगा भारी? Previous post T20 World Cup 2024 | रोहित-कोहली का टी20 टीम में चयन क्या वर्ल्ड कप में भारत को पड़ेगा भारी?
Franz Beckenbauer Death | जर्मनी को दो बार वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले महान फुटबॉल खिलाड़ी फ्रांज बेके... Next post Franz Beckenbauer Death | जर्मनी को दो बार वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले महान फुटबॉल खिलाड़ी फ्रांज बेके…