Home Rajasthan News Kotputli मकर संक्रांति: आशीर्वाद हास्पिटल ने किया कम्बल वितरण

मकर संक्रांति: आशीर्वाद हास्पिटल ने किया कम्बल वितरण

0

न्यूज़ चक्र। मकर संक्रांति के पावन पर्व पर डॉक्टर सतीश यादव व डॉक्टर पूनम यादव के सानिध्य में आशीर्वाद मेटरनिटी होम, कृष्णा हास्पिटल कोटपूतली द्वारा भौजावास, सरूण्ड और चौकी गोरधनपुरा गांवों में विकलांग, नेत्रहीन दिव्यांग, विधवाओं एवं बड़े बुजुर्गो को कम्बल वितरित किया गया।

image editor output image 184150938 17369067685552168937536843618944

प्रबंधक राजेंद्र कसाना ने बताया कि डॉक्टर पूनम यादव की माताजी कमला यादव अध्यापिका ने अपने हाथों से सप्रेम कम्बल भेंट किए। कसाना ने बताया कि चिकित्सा क्षेत्र के साथ ही गांवों में निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाना और झुग्गी झोपड़ियों और जरूरतमंद लोगों को समय-समय पर कम्बल, भोजन पैकेज एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को स्वेटर वितरण जैसे नेक परमार्थ के कार्य किए जाते रहे हैं।

एमडी लीलाराम यादव ने कहा कि आगे भी आशीर्वाद मेटरनिटी होम कृष्णा हास्पिटल कोटपुतली द्वारा मानव सेवा में समर्पित रहेंगे। इस दौरान बीना शर्मा, पूनम देवी, संजू राजपूत व भावना शर्मा राजविका संस्था का सहयोग प्राप्त हुआ। इस दौरान कमला, अनौखी, गायत्री, बिमला, पबिता, मंजू, सुमन, सुरेश, कुलदीप, जगदीश, हनुमान, कविता व बिमला उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version