Home Rajasthan News Neemrana मुंडावर क्षेत्र के आमोठ गांव में मसानी माता के भंडारे का किया...

मुंडावर क्षेत्र के आमोठ गांव में मसानी माता के भंडारे का किया आयोजन

0

न्यूज़ चक्र। आज उपखंड क्षेत्र मुंडावर के आमोठ गांव में आयोजित मसानी माता के भंडारे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक ललित यादव रहे।इस दौरान विधायक ने कहा कि मसानी माता हम सभी पर आशीर्वाद बनाए रखे।

img 20250401 wa00587517227521120553927

सभी विद्यार्थियों को आगामी प्रतियोगिताओं में उत्तीर्ण होने का आशीर्वाद देवे और विधायक ने कहा कि हम सभी अपने समाज से दहेज प्रथा को खत्म करने के लिए प्रयास करना चाहिए

क्योंकि यह प्रथा हमारे समाज को दीमक की तरह खाए जा रही है इसलिए इसको खत्म करने के लिए आपको और हम सभी को प्रयासरत रहना चाहिए।
विधायक ने बताया कि हम सभी के इष्ट देवी देवताओं के साथ हम सभी को माता पिता को पूजनीय मानकर स्वयं को कर्तव्यनिष्ट रहकर समाज में आपसी भाईचारा बनाकर रहना चाहिए।

इस दौरान अध्यक्षता रामपाल सरपंच प्रतिनिधि द्वारा की गईइस दौरान जिला पार्षद भीमराज यादव, यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष अनूप यादव, भानोत सरपंच संदीप चौधरी, पूर्व सरपंच सतपाल यादव, नाहरखेड़ा सरपंच प्रतिनिधि करणसिंह, जयसिंह, शेरसिंह, घीसाराम, प्रहलाद, धर्मपाल, भूपसिंह, अखिलेश एवं समस्त नौजवान और समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version