न्यूजचक्र(रमेशचंद्र) मुंडावर उपखंड के ग्राम सनौली के मेघवाल मोहल्ले में स्थित शिवालय और अंबेडकर भवन के पास लगे विद्युत ट्रांसफार्मर को हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें कहा गया है कि विद्युत ट्रांसफार्मर के तार अंबेडकर भवन से लगते हुए हैं और बरसात के मौसम में अंबेडकर भवन में करंट प्रवाहित रहता है। व ट्रांसफार्मर पर दो सिंगल फेस की टंकियां रखी हुई हैं, और तीसरी टंकी रखने का प्रयास किया जा रहा है।

जो यादव समाज की है। ग्रामीणों ने विरोध किया तो यादव समाज के लोगों ने गाली-गलौज की और जाति सूचक शब्दों का उपयोग किया।व ग्रामीणों ने धमकी दी है कि अगर वे विरोध करते हैं तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा। ग्रामीणों ने कलेक्टर से मांग की है कि विद्युत ट्रांसफार्मर को हटाया जाए और यादव समाज के लोगों को पाबंद किया जाए ताकि बड़े हादसे को टाला जा सके।

ज्ञापन के दौरान केशव सिरोहीवाल एडवोकेट जिला अध्यक्ष डॉ अम्बेडकर मैमोरियल वेलफेयर सोसायटी राजस्थान,
बनवारी लाल जिला अध्यक्ष,मेघवाल समाज
बाबूलाल जिला अध्यक्ष,sc,st कर्मचारी संगठन व पूरी टीम,सिद्धार्थ जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ मेघवाल समाज खैरथल
पूरणमल पूर्व जिला प्रभारी असपा व पूरी टीम,हरिसिंह ब्लाक अध्यक्ष ,हरीश,शामलाल,कुदीप ,सुनील चोरहट ,दुलीचंद,उदयभान,रतनलाल, रोहिताश,सुगन ,प्रहलाद ,अरविंद,
दाताराम आदि भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे
Discover more from News Chakra
Subscribe to get the latest posts sent to your email.




