कोटपूतली-बहरोड़ जिले के ग्राम भांकरी निवासी एवं विराटनगर विधायक कुलदीप धनकड़ ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर पत्नी संग सोशल मीडिया पर रविवार को छायाचित्र साझा कर लोकतांत्रिक भागीदारी का संदेश दिया। दोनों ने स्याही लगी उंगली दिखाते हुए मतदाताओं को मतदान की महत्ता याद दिलाई।

विधायक धनकड़ ने कहा कि लोकतंत्र का आधार मतदान है। यह केवल एक अधिकार नहीं, बल्कि दायित्व और राष्ट्रधर्म का पालन भी है। हर मतदाता लोकतंत्र की रीढ़ है और उसका एक-एक वोट देश के भविष्य के निर्माण में निर्णायक भूमिका निभाता है। उन्होंने युवाओं व प्रथम बार मतदाता बने नागरिकों से लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए आगे आने की अपील की।
धनकड़ दम्पति ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की सभी मतदाताओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिम्मेदार मतदान से ही राष्ट्र सशक्त और प्रगतिशील बनता है।



