Home Rajasthan News Neemrana नाघोड़ी में चमत्कारी बाबा हनुमान जी महाराज का विशाल मेला व भंडारा...

नाघोड़ी में चमत्कारी बाबा हनुमान जी महाराज का विशाल मेला व भंडारा का आयोजन

0

न्यूज चक्र (रमेशचंद्र) नीमराना।  नगर पालिका क्षेत्र के नाघोडी गांव के पास घीलौट रास्ते पर स्थित  चमत्कारी बाबा हनुमान जी महाराज का विशाल मेला व भंडारे का आयोजन आज शनिवार को हुआ। समाजसेवी धर्मवीर यादव ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुंडावर विधायक ललित यादव रहे।

20250503 1632409037345147625580394

कार्यक्रम की अध्यक्षता शीतल नाथ महाराज कालिया पहाड़ आश्रम, नीमराना किन्नर समाज गुरु मधु किन्नर के द्वारा की गई। कार्यक्रम के दौरान आसपास के ग्रामीणों के द्वारा बाबा के दर पर पहुंच कर मत्था टेककर परिवार की खुशहाली के लिए कामना की। मेले के दौरान विशाल भंडारे का आयोजन किया गया

जिसमें श्रद्धालुओं ने बाबा का प्रसाद ग्रहण किया गया।मेले के दौरान कुश्ती कामड़े का आयोजन हुआ।कुश्ती कामडा पुरुस्कार राशि 31हजार रूपये की रही।पहलवानों को द्वारा जमकर पसीना बहाया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि बीजेपी नेता इंद्र यादव, समाजसेवी अंकित यादव फौलादपुर, जिला पार्षद वेद प्रकाश खबरी,योगेश भारद्वाज, समाजसेवी सोनू यादव दौलतसिंहपुरा रहे।

कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन धर्मवीर यादव के द्वारा किया गया।इस अवसर पर केशव प्रजापत, कृष्ण यादव,दीपचंद पंच, सामाजिक कार्यकर्ता विनोद सैन,तेजपाल,भीमसिंह, संजय यादव,जलेसिंह यादव, पूर्व शिक्षा निदेशक लक्ष्मण प्रसाद,केशव देव, चोखाराम,सीताराम,लालाराम, अशोक एच आर,भोमसिंह यादव सहित काफी संख्या में आसपास के श्रद्धालु मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version