News Chakra

Image Editor Output Image 125094338 1746974671431454129906716618586

बहरोड़ (न्यूज चक्र )। भृतिहरी मंदिर रोड स्थित यूनिक ग्रुप ऑफ एजुकेशन, बहरोड़ के प्रांगण मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह दिन विद्यालय के लिए केवल एक उत्सव नहीं बल्कि मातृशक्ति के प्रति श्रद्धा, सम्मान और सशक्तिकरण की भावना को सजीव करने का अवसर रहा।

image editor output image 125094338 1746974671431454129906716618586

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसमें विद्यालय चेयरमैन डॉ. सुमित यादव, प्रधानाचार्य निरंजन सिंह एवं अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति रही। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपनी माताओं के लिए सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें गीत, कविता, नृत्य एवं नाट्य के माध्यम से मां के योगदान को उजागर किया गया।

img 20250511 wa00433658539229981504033

इस अवसर पर डॉ. सुमित यादव ने अपने उद्बोधन में कहा,
“माँ केवल शब्द नहीं, एक ऊर्जा है, एक सृजन है, एक जीवन का मूल आधार है। आज के इस समारोह के माध्यम से यूनिक संस्थान ने समाज में माँ के सम्मान को सर्वोपरि रखते हुए एक नई परंपरा की शुरुआत की है।”

कार्यक्रम में 175 से अधिक माताओं की गरिमामयी उपस्थिति ने समारोह की शोभा बढ़ाई, जिन्हें स्मृति चिन्ह व पुष्प देकर सम्मानित किया गया। साथ ही उन्हें स्कूल के मिशन से जोड़ा गया, जिससे वे बच्चों के भविष्य निर्माण की इस यात्रा में भागीदार बन सकें।

इस अवसर पर चेयरमैन डॉ. सुमित यादव, प्रिंसिपल निरंजन सिंह, मैनेजमेंट से श्री नीरज चौधरी, धर्मवीर शास्त्री, संजय, वेद प्रकाश, आशा शर्मा, निशा शर्मा, रीना, मनीषा, गुंजन व समस्त स्टाफ तथा विभाग गण उपस्थित रहे।

    Categories:
    Avatar photo
    संजय हिंदुस्तानी,
    जर्नलिस्ट एन्ड ब्लॉगर,
    MBA/BJMC, अध्यक्ष प्रेस क्लब बहरोड़

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *