
कोटपुतली-बहरोड़। नगर परिषद कोटपूतली ने 15 दिवसीय सड़क सुरक्षा अभियान के तहत गुरुवार को एक बार फिर अवैध अतिक्रमणों पर सख्त कार्रवाई की। परिषद की टीम—जिसमें अधिशाषी अभियंता, सहायक अग्निशमन अधिकारी, कनिष्ठ अभियंता, सफाई निरीक्षक और अन्य कार्मिक शामिल थे रहे। मैन चौराहा से लालचंद मोरीजावाला धर्मशाला होते हुए पुतली कट तक अभियान चलाया। इस दौरान मुख्य सड़कों और फुटपाथों पर दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया गया।

कार्रवाई के दौरान टीम ने दुकानों के आगे बढ़ाए गए ठेले, बोर्ड, सामान और अस्थायी निर्माणों को हटवाते हुए मार्ग को सुचारू किया। एक्सईएन दीपक मीणा ने बताया कि मैन चौराहा से एलबीएस कॉलेज रोड होते हुए पुतली कट तक सभी व्यापारियों को चेतावनी दी गई है कि दोबारा अतिक्रमण मिलने पर जब्ती और आर्थिक दंड की सख्त कार्यवाही की जाएगी।

नगर परिषद ने स्पष्ट किया कि अभियान का उद्देश्य आमजन को सुरक्षित, साफ-सुथरा और बाधारहित मार्ग उपलब्ध कराना है और यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।



