News Chakra

Img 20250507 Wa0017946119041800906580

न्यूज चक्र (रमेशचंद्र) नीमराना। नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही सामने आ रही है ।नीमराना नगर पालिका ऑफिस के सामने से विजय बाग की तरफ निकल रहे रोड पर गंदे पानी के लिए निकाले गए नाले के सिवरेज लाइन के चेंबर टूटे पड़े हैं। खुले में टूटे हुए चेंबर हादसे को निमंत्रण दे रहे हैं। कभी भी टूटे हुए चेंबर में बच्चे, महिलाएं एवं बुजुर्ग गिरकर हादसे का शिकार हो सकते हैं।

img 20250507 wa0017946119041800906580

जबकि यह एरिया नीमराना नगर पालिका ऑफिस के सामने मात्र 100 मीटर की दूरी में ही है। नगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारी मामले को लेकर बेखबर हैं।खुले पड़े चेंबर से कभी बड़ा हादसा हो सकता है।

img 20250507 wa00197639437771320342329

मामले को लेकर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी राहुल अग्रवाल का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है जल्द ही मजदूरों को बुलाकर टूटे हुए चैंबर को ठीक करवा दिया जाएगा।

    Categories:
    Avatar photo

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *