
न्यूज चक्र (रमेशचंद्र) नीमराना। नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही सामने आ रही है ।नीमराना नगर पालिका ऑफिस के सामने से विजय बाग की तरफ निकल रहे रोड पर गंदे पानी के लिए निकाले गए नाले के सिवरेज लाइन के चेंबर टूटे पड़े हैं। खुले में टूटे हुए चेंबर हादसे को निमंत्रण दे रहे हैं। कभी भी टूटे हुए चेंबर में बच्चे, महिलाएं एवं बुजुर्ग गिरकर हादसे का शिकार हो सकते हैं।

जबकि यह एरिया नीमराना नगर पालिका ऑफिस के सामने मात्र 100 मीटर की दूरी में ही है। नगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारी मामले को लेकर बेखबर हैं।खुले पड़े चेंबर से कभी बड़ा हादसा हो सकता है।

मामले को लेकर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी राहुल अग्रवाल का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है जल्द ही मजदूरों को बुलाकर टूटे हुए चैंबर को ठीक करवा दिया जाएगा।
Categories: