Home Rajasthan News Neemrana नीमराना पुलिस की बड़ी कार्रवाई: आवासीय कॉलोनी में चोरी करने वाले तीन...

नीमराना पुलिस की बड़ी कार्रवाई: आवासीय कॉलोनी में चोरी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

0

न्यूज चक्र (रमेशचंद्र) नीमराना थाना पुलिस ने एक बड़ी चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने नीमराना के मोहलडिया में एक घर में चोरी की थी, जिसमें सोने के जेवरात और नकदी लूटी गई थी।

img 20250623 wa01738108437720389926145

गिरफ्तार आरोपियों के नाम:मनीष सैनी (29) पुत्र सुरेश सैनी निवासी शेखपुरा थाना नारनौल शहर जिला महेंद्रगढ़। हिमांशु उर्फ झंडू (18) पुत्र घनश्याम दास सोनी निवासी शेखपुरा थाना नारनौल शहर । निशांत सोनी (23) पुत्र कृष्ण गोपाल सोनी निवासी पर्स नियर में पूल बाजार नारनौल

आरोपियों ने 16 जून 2025 को पीड़ित कैलाश चंद के घर में चोरी की थी। चोरों ने मंदिर की फोटो तोड़ दी और बेडरूम की अलमारी से सोने के जेवरात और नकदी चोरी कर ली। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि चोर 2 सोने की चेन, 2 अंगूठी, 3 जोड़ी टॉप्स, 1 जोड़ी कुंडल, 1 हार और 2 लाख रुपये नकद चोरी कर ले गए।

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों तक पहुंच कर गिरफ्तार किया। आरोपियों ने चोरी की वारदात को स्वीकार किया और बरामद किए गए जेवरात को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक जोड़ी कुंडल सोने जैसे रंग के बरामद किए। आरोपियों ने अन्य थाना क्षेत्रों में भी नकबजनी की वारदातें करना स्वीकार किया है ।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version