Home Rajasthan News Neemrana नीमराना की जापानी कंपनी रिसोमेक मटेरियल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने कोलीला राबड़...

नीमराना की जापानी कंपनी रिसोमेक मटेरियल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने कोलीला राबड़ स्कूल खेल मैदान में 550 पौधे लगाकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

0

न्यूज चक्र (रमेशचंद्र) नीमराना कंपनी रिसोमेक मटेरियल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नीमराना द्वारा हरियाले राजस्थान कार्यक्रम के तहत पर्यावरण सरंक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया जा रहा है। कंपनी द्वारा कोलीला राबड़ के खेल मैदान में गुरुवार को 550 पौधे लगाए गए। जबकि कंपनी के सहयोग से कोलीला गांव के स्कूल मैदान में 500 पौधे लगाए जा चुके हैं।

img 20250717 wa00645986679225067874704


कार्यक्रम में पुलिस, शिक्षा और समाजसेवा क्षेत्र की प्रमुख हस्तियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नीमराना डीएसपी सचिन शर्मा रहे, जबकि नीमराना थाना प्रभारी राजेश मीणा, शाहजहांपुर थाना प्रभारी मनोहर लाल सत्तावन, शेर सिंह ठेकेदार ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।

स्कूल बच्चों और ग्रामीणों ने दिखाया उत्साह, सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालय कोलीला के प्रिंसिपल, शिक्षक और छात्रों ने भी पौधारोपण में सक्रिय भागीदारी निभाई। कंपनी की ओर से मुकेश शर्मा (HR Head),दीपचंद शर्मा, शशांक,हरीसिंह (समाजसेवी) ने आयोजन की कमान संभाली।

ग्रामवासियों की सराहनीय भूमिका रही ग्रामीणों की ओर से कैप्टन रोहतास सिंह,धर्मपाल सिंह के द्वारा कंपनी प्रबंधन एवं पुलिस अधिकारियों का आभार जताया। ग्राम वासी मेघ सिंह,अमरसिंह, बलराम सिंह, महेंद्र सिंह, यशपाल सिंह, संजय सिंह, नरेंद्र इंजीनियर,दीपू फौजी सहित अन्य युवाओं ने संभाली। सभी युवाओं ने पौधों की देखरेख की जिम्मेदारी भी ली।

कार्यक्रम का उद्देश्य केवल पौधारोपण नहीं बल्कि समाज में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना भी था। कंपनी की इस पहल को ग्रामीणों और अधिकारियों ने खूब सराहा। नीमराना की जापानी कंपनी रिसोमेक मटेरियल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने कोलीला राबड़ स्कूल खेल मैदान में 550 पौधे लगाकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version