
न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। शहर में तेज आवाज सायलेंसर वाली बुलेट बाईकों से लम्बे समय से ध्वनि प्रदूषण उत्पन्न किया जा रहा था। इसकी शिकायत पर पुलिस ने अभियान चलाते हुए अलग-अलग टीमों का गठन कर तेज आवाज करने वाली 6 बुलेट व 3 अन्य मोटर साईकिलों को मोटर वाहन अधिनियम में जप्त किया।

पुलिस ने उक्त बाईकों से मोडीफाईड व तेज आवाज करने वाले साईलेंसरों को हटाकर सम्बंधित कम्पनी के अधिकृत साईलेंसर लगवाये एवं बाईक मालिकों को दुबारा ऐसा ना करने की चेतावनी भी दी गई। पुलिस ने बताया कि भविष्य में ऐसी कार्यवाही जारी रहेगी।
Categories: