Home Rajasthan News Kotputli ध्वनि प्रदूषण: तेज आवाज सायलेंसर वाली 9 बाईक पुलिस ने की जप्त

ध्वनि प्रदूषण: तेज आवाज सायलेंसर वाली 9 बाईक पुलिस ने की जप्त

0

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। शहर में तेज आवाज सायलेंसर वाली बुलेट बाईकों से लम्बे समय से ध्वनि प्रदूषण उत्पन्न किया जा रहा था। इसकी शिकायत पर पुलिस ने अभियान चलाते हुए अलग-अलग टीमों का गठन कर तेज आवाज करने वाली 6 बुलेट व 3 अन्य मोटर साईकिलों को मोटर वाहन अधिनियम में जप्त किया।

image editor output image 1482926767 17387907906172519869635489982260

पुलिस ने उक्त बाईकों से मोडीफाईड व तेज आवाज करने वाले साईलेंसरों को हटाकर सम्बंधित कम्पनी के अधिकृत साईलेंसर लगवाये एवं बाईक मालिकों को दुबारा ऐसा ना करने की चेतावनी भी दी गई। पुलिस ने बताया कि भविष्य में ऐसी कार्यवाही जारी रहेगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version