Novak Djokovic defeated Yannick Sinner | नोवाक जोकोविच ने सातवीं बार जीता ATP फाइनल्स, खिताब जीतने क…

Novak Djokovic Defeated Yannick Sinner %E0%A4%A8%E0%A5%8B%E0%A4%B5%E0%A4%BE%E0%A4%95 %E0%A4%9C%E0%A5%8B%E0%A4%95%E0%A5%8B%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9A %E0%A4%A8%E0%A5%87 %E0%A4%B8%E0%A4%BE%E0%A4%A4%E0%A4%B5%E0%A5%80%E0%A4%82

Novak Djokovic defeated Yannick Sinner, Novak Djokovic, Yannick Sinner, ATP Finals Tennis Tournament

नोवाक जोकोविच और यानिक सिनर

Loading

तूरिन (इटली) : नोवाक जोकोविच ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए यानिक सिनर को सीधे सेटों में हराकर रिकॉर्ड सातवीं बार एटीपी फाइनल्स टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता। विश्व के नंबर एक खिलाड़ी जोकोविच ने एक घंटा 43 मिनट तक चले मैच में स्थानीय खिलाड़ी सिनर को 6-3, 6-3 से हराकर 36 वर्ष की उम्र में नई उपलब्धि हासिल की।

इस तरह से साल की शुरुआत रिकॉर्ड से करने वाले जोकोविच ने साल का अंत भी नया रिकॉर्ड बनाकर किया। उन्होंने 2023 के शुरू में ऑस्ट्रेलियाई ओपन में अपना रिकॉर्ड दसवां खिताब जीता था। इसके बाद उन्होंने फ्रेंच ओपन में जीत हासिल करके 23वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतकर राफेल नडाल के रिकॉर्ड को तोड़ा था। जोकोविच को विंबलडन के फाइनल में कार्लोस अल्कराज़ से हार का सामना करना पड़ा था लेकिन इसके बाद उन्होंने अमेरिकी ओपन में खिताब जीता।

यह भी पढ़ें

जोकोविच ने कहा,‘‘इसमें कोई संदेह नहीं कि मेरी जिंदगी का यह सर्वश्रेष्ठ सत्र रहा। इस सप्ताह शानदार प्रदर्शन करने वाले स्थानीय खिलाड़ी यानिक के खिलाफ जीत दर्ज करके खिताब हासिल करना शानदार रहा।”

एटीपी फाइनल्स में इससे पहले सर्वाधिक खिताब जीतने का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से जोकोविच और रोजर फेडरर के नाम दर्ज था।

–एजेंसी



PC : enavabharat

News Chakra


    Discover more from News Chakra

    Subscribe to get the latest posts sent to your email.

    Categories:
    NEWS CHAKRA