
नई दिल्ली: विश्व कप (World Cup 2023) में टीम इंडिया (Team India) के बाद सबसे ज़्यादा शानदार प्रदर्शन न्यूजीलैंड (New Zealand) ने ही किया है। टीम को सबसे पहली हार भारत के खिलाफ ही मिली थी। कीवी टीम भी सेमीफाइनल में प्रवेश की प्रबल दावेदार है। ऐसे में न्यूजीलैंड का आज यानी 1 नवंबर को साउथ अफ्रीका (NZ vs SA) के साथ मुकाबला है। यह मैच पुणे (Pune) के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन मैदान (MCA) में होना है। इन दोनों टीमों के बीच शानदार टक्कर देखने मिल सकती है, क्योंकि दोनों ही टीम ने अभी तक अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया है। हालांकि पाकिस्तान (Pakistan) न्यूजीलैंड की हार की दुआ मांगेगी, ताकि वह सेमीफाइनल की रेस में बने रहे।
मौजूदा विश्व कप के न्यूजीलैंड के छह मैचों में आठ अंक है। दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका छह मैच खेलकर दस अंक हासिल कर चुकी है। ऐसे में कीवी टीम इस मुकाबले को जीतकर खुद को और मजबूत करने की कोशिश करेगी, जबकि साउथ अफ्रीका भी इस मुकाबले को जीतकर सेमीफाइनल के करीब पहुंचने की कोशिश करेगी। हालांकि, अगर दक्षिण अफ्रीका न्यूजीलैंड को हराने में कामयाब होती है तो न केवल अफ्रीकी टीम को बल्कि अफगानिस्तान के साथ पाकिस्तान को भी बहुत फायदा होगा।
Which team gets one step closer to securing a #CWC23 semi-final spot? 🤔
More on #NZvSA ➡️ pic.twitter.com/UXNhf4cFx2
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) November 1, 2023
ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11
न्यूजीलैंडः डेवोन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लाथम (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिशेल सैंटनर, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन।
दक्षिण अफ्रीका: तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, रासी वन डर डुसेन, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, गेराल्ड कोइत्जी, लुंगी एनगिडी।
PC : enavabharat
News Chakra
Discover more from News Chakra
Subscribe to get the latest posts sent to your email.