रविवार, अक्टूबर 12, 2025
होम ब्लॉग पेज 10

कोतवाली बहरोड़ पुलिस की 3 दिन के अंदर 2 हार्डकोर अपराधियों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही

0

अशोक उर्फ ठाकरिया के खुली जेल में रहने के आदेश करवाये निरस्त और प्रसन्नदीप उर्फ पर्रा के आदेश निरस्तीकरण की प्रक्रिया जारी, दोनों अरेस्ट।

कोतवाली बहरोड़ पुलिस की 3 दिन के 2 हार्डकोर अपराधियों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही

अशोक उर्फ ठाकरिया के खुली जेल में रहने के आदेश करवाये निरस्त और प्रसन्नदीप उर्फ पर्रा के आदेश निरस्तीकरण की प्रक्रिया जारी, दोनों अरेस्ट।

हार्डकोर अपराधियो के विरुद्ध कोटपुतली बहरोड़ के कोतवाली थाने की बड़ी कार्यवाही, राजस्थान पुलिस के ध्येय वाक्य “आमजन मे विश्वास एंव अपराधियो मे भय” को किया सार्थक ।

 हार्डकोर अपराधी अशोक उर्फ ठाकरिया का खुली जेल जयपुर में दाखिल रहने का आदेश निरस्त, ठाकरिया त्रिलोक पार्षद हत्याकाण्ड प्रकरण में खुली जेल जयपुर मे आजीवन कारावास की भुगत रहा था सजा।

 हार्डकोर अपराधी अशोक उर्फ ठाकरिया के खुली जेल जयपुर मे रहने के दौरान कस्बा बहरोड़ मे अवैध गतिविधियो मे संलिप्त होने की सूचना प्राप्त होने पर कोतवाली पुलिस थाना बहरोड़ द्वारा सूचना का सत्यापन कर की गई कार्यवाही।

अपराधी अशोक उर्फ ठाकरिया को सजा के दौरान खुली जेल के स्थान पर केन्द्रीय कारागृह जयपुर में किया दाखिल।

बहरोड़। पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार हार्डकोर अपराधियो एवं हिस्ट्रीशीटरों की गतिविधियों पर निगरानी एंव उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने के क्रम मे कोतवाली थानाधिकारी बहरोड विक्रान्त शर्मा को गोपनीय सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई की थाना क्षेत्र के हार्डकोर अपराधी अशोक उर्फ ठाकरिया पुत्र रतनलाल जाति अहीर निवासी नैनसुख मोहल्ला बहरोड पुलिस थाना बहरोड जो कि थाना के प्रकरण सं. 746/2014 धारा 302, 109, 120बी भादस व 3/25 आर्म्स एक्ट में खुली जेल जयपुर मे आजीवन कारावास की सजा भुगत रहा है जो कस्बा बहरोड में आता जाता रहता है जिसने अपने साथ दो गनमैन भी रखे हुए है तथा अपनी आपराधिक पृष्टभूमि के कारण कस्बा बहरोड मे प्रतिष्ठित व्यक्तियो एंव व्यापारियो मे भय का महौल बनाकर अपने गुर्गों की मदद से अवैध वसूली भी कर रहा है तथा कस्बा बहरोड मे अपना वर्चस्व स्थापित कर आगामी नगर परिषद चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित कर सकता है। 

nsvdbr7430468552131038697

 मुखबीर से उपलब्ध सूचना तथा तकनीकी साक्ष्यों व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर यह पाया गया कि दिनांक 14 जुलाई को अशोक उर्फ ठाकरिया एक काले रंग की स्कोर्पियो में दो हथियार बंद गनमैन के साथ कस्बा बहरोङ मे नारनौल रोड पर स्थित होटल मॉम्स किचन में आया था जिनके आने से कुछ देर पूर्व उसके कुछ साथी लोग भी होटल में हाथ मे नोटों की ग‌ड्डिया लेकर अन्दर गये थे इस बात की पुष्टि होटल के सीसीटीवी फुटेज एंव मुखबीर से प्राप्त सूचना से हुई। कोतवाली पुलिस ने उक्त समस्त तथ्यो के बारे मे उच्चाधिकारियों को हार्डकोर अपराधी अशोक उर्फ ठाकरिया को सजा के दौरान खुली जेल के स्थान पर केन्द्रीय कारागृह जयपुर मे ही दाखिल किये गये जाने के सम्बध में पत्राचार किया गया जिस पर 5 अगस्त को महानिदेशक कारागार राजस्थान जयपुर द्वारा आदेश जारी कर हार्डकोर अपराधी अशोक उर्फ ठाकरिया का खुला बंदी शिविर आवंटन तुरन्त प्रभाव से निरस्त कर अपराधी को केन्द्रीय कारागृह जयपुर में दाखिल करने के आदेश पारित किये गये।

दर्ज रहे कि पुलिस थाना बहरोड के दो परस्पर विरोधी आपराधिक गैंग के सरगना अशोक उर्फ ठाकरिया तथा प्रश्नदीप उर्फ पर्रा के बीच आपसी रंजिश चली आ रही है। इसके चलते पूर्व में कस्बा बहरोड की कानून व्यवस्था कई बार प्रभावित हो चुकी है। हार्डकोर अपराधी प्रसन्नदीप उर्फ पर्रा भी हत्या के प्रकरण में अलवर खुला जेल मे सजा भुगत रहा था तथा वह भी ओपन जेल मे होते हुए कस्बा बहरोड मे लगातार आता जाता था तथा आपराधिक गतिविधियो में संलिप्त था वह भी 14 जुलाई को अलवर खुली जेल से फरार हो गया था। ऐसे में दोनो परस्पर विरोधी हार्डकोर अपराधियो के मध्य खूनी संघर्ष के संम्बध मे पुख्ता आसूचना थी जिस पर हार्डकोर अपराधियो व हिस्ट्रीशीटरर्स की गतिविधियो पर पुलिस द्वारा प्रभावी निगरानी की जा रही थी। हार्डकोर अपराधी प्रश्नदीप उर्फ पर्रा को 4 अगस्त को उसके दो अन्य साथियों आकाश उर्फ पर्रा व हेमन्त उर्फ अनन्तराव के साथ गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक अवैध पिस्टल भी बरामद की गई थी हार्डकोर अपराधी प्रश्नदीप उर्फ पर्रा के भी खुली जेल के आदेश को निरस्त कर सजा के दौरान केन्द्रीय कारागृह में दाखिल करने के सम्बध में भी आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

क्या हैं खुली जेल के नियम –

राजस्थान कैदी नियम, 1979 के अनुसार खुली जेल की अवधारणा इसलिए लाई गई ताकि अच्छे आचरण और व्यवहार वाले कैदी समाज में घुल-मिल सकें। कैदियों को अपने परिवार के सदस्यों से मिलने और समाजीकरण की प्रक्रिया में शामिल होने का मौका देता है। यह नियंत्रित जेलों में भीड़भाड़ को भी कम करता है। आम तौर पर, यह देखा गया है कि नियंत्रित जेलों में कैदियों को अच्छी रहने की स्थिति प्रदान नहीं की जाती है और उनके साथ बुरा व्यवहार किया जाता है। खुली जेलें उन्हें बेहतर स्थिति में रहने का मौका देती हैं और वहां कोई या न्यूनतम सुरक्षा नहीं होती है जिससे बुरे व्यवहार की संभावना कम हो जाती है और उन्हें सम्मान के साथ जीने में मदद मिलती है।

भारत में खुली जेल कैसे चलती है ?

• बंदी किसी भी समय काम के मक़सद से कहीं जा सकते हैं लेकिन उन्हें शाम तक लौटना होता है.

•  इसमें सलाखों और दीवारों का अभाव होता है, सुरक्षा उपाय न्यूनतम होते हैं…

•  परिवार के सदस्य आसानी से क़ैदियों से मिल सकते हैं.

भारत में खुली जेल के लिए कैदियों कयह अर्हतायें रखना आवश्यक –

• उम्मीदवार को खुली जेल के नियमों का पालन करना चाहिए और मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए.

• यह ज़रूरी है कि उन्होंने जारी सज़ा का एक चौथाई हिस्सा पूरा कर लिया हो और इस दौरान उनका बर्ताव अच्छा रहा हो.

• उनकी उम्र 21 साल से ज़्यादा और 50 साल से कम हो.

• उन पर जघन्य अपराध जैसे रेप, हत्या, जालसाज़ी, डकैती आदि आरोप न हो.

• उन पर कोर्ट में पेंडिग मामले न हों.

राजस्थान सीमेंट कर्मचारी महासंघ का दो दिवसीय अभ्यास वर्ग संपन्न

0

प्रदेश की विभिन्न सीमेंट इकाइयों से 75 कार्यकर्ताओं ने लिया भाग

न्यूज़ चक्र, सीकर/रिंगस। राजस्थान सीमेंट कर्मचारी महासंघ का दो दिवसीय अभ्यास वर्ग 2 व 3 अगस्त को श्री श्याम धर्मशाला, प्राचीन श्री श्याम मंदिर परिसर, रिंगस (सीकर) में आयोजित किया गया। यह अभ्यास वर्ग ग्रासिम सीमेंट इंडस्ट्री (अल्ट्राटेक सीमेंट) कोटपुतली के सानिध्य में सम्पन्न हुआ, जिसमें प्रदेश की विभिन्न सीमेंट इकाइयों से 75 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

img 20250804 wa00396679524743578055260

कार्यक्रम की शुरुआत 2 अगस्त को दोपहर 2:15 बजे उद्घाटन सत्र से हुई, जिसकी अध्यक्षता महासंघ अध्यक्ष रतनलाल शर्मा ने की। उद्घाटन सत्र में सीमेंट प्रभारी गोपालसिंह चौहान मुख्य वक्ता रहे, जबकि भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश महामंत्री हरिमोहन शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

img 20250804 wa00433605376767394781485

दूसरे सत्र में ‘भारतीय मजदूर संघ का परिचय’ विषय पर हरिमोहन शर्मा ने संबोधित किया। तीसरे सत्र में श्रम कानून एवं श्रम समझौतों की जानकारी विधि सलाहकार बलदेव मोड ने दी। चौथे सत्र में ‘बौद्धिक एवं कार्यकर्ता निर्माण’ विषय पर विभाग प्रचारक डॉ. ग्यारसी लाल जाट ने मार्गदर्शन किया।

दूसरे दिन 3 अगस्त को पांचवां सत्र पीएफ एवं ईएसआई विषय पर रहा, जिसमें दीनानाथ रुथला ने जानकारी दी। छठे सत्र में धरना, प्रदर्शन, यूनियन गतिविधियों एवं भारतीय मजदूर संघ के नारों पर प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्रसिंह डाबी ने संवाद किया।

img 20250804 wa00458554486289226734812

अंतिम सत्र समापन रहा, जिसमें अध्यक्ष द्वारा सभी आगंतुकों और सहभागी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया गया।

कोटपुतली इकाई से अध्यक्ष सीताराम जाट, महामंत्री दलजीत, कोषाध्यक्ष जयप्रकाश, संगठन मंत्री संपत सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष ईश्वर सिंह यादव, मीडिया प्रभारी मोहन शर्मा सहित कार्यकारिणी के सभी सदस्य—राकेश यादव, महेंद्र, डूंगर सिंह, मुखराम, अशोक यादव, सुभाष, किशोर, गिरिवर आदि मौजूद रहे।

img 20250804 wa00371580819677035605889

इस अभ्यास वर्ग में कोटपुतली इकाई से प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष ईश्वर सिंह यादव और उपाध्यक्ष संपत सिंह की सक्रिय उपस्थिति भी उल्लेखनीय रही।

नीमराना में धूमधाम से मनाया गया प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त का लोकार्पण

0

न्यूज चक्र (रमेशचंद्र) नीमराना। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीसी के माध्यम से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर नीमराना उपखंड के अग्रणी किसानों ने सहायक कृषि अधिकारी कार्यालय में कार्यक्रम को लाइव देखा।

img 20250802 wa00391879154693096462723

कार्यक्रम के दौरान सहायक कृषि अधिकारी अर्चना सिरोहीवाल ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और उसकी विस्तृत जानकारी किसानों को दी। इसके साथ ही सहायक कृषि अधिकारी सिलारपुर नरसी लाल यादव ने किसानों को कई नवीनतम तकनीकों की जानकारी दी, जिनमें फार्मपॉन्ड, नर्सरी, टपक सिंचाई, जैविक उत्पाद योजना, परिपालन, भूमि परीक्षण जैसी योजनाएं शामिल थीं।

img 20250802 wa00376353182074697886666

कार्यक्रम में किसानों को इन योजनाओं के तहत मिलने वाली नि:शुल्क कृषि किट व सरकारी लाभों की भी जानकारी दी गई। किसानों को यह भी बताया गया कि यदि फसल नुकसान 15% से अधिक होता है तो 25 किलोग्राम गेहूं बीज पर सब्सिडी का लाभ किसान ई-मित्र या नजदीकी कृषि केंद्रों से ले सकते हैं।

img 20250802 wa00357820182498896008496

कार्यक्रम के अंत में किसानों ने सरकार की योजनाओं की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।

कोटपूतली विधायक हंसराज पटेल का 57वां जन्मदिवस आज : विशाल रक्तदान व पौधारोपण कार्यक्रम

0

कोटपूतली के हाउसिंग बोर्ड में सजाया विशाल पांडाल, बांटे जाएंगे 11 हजार निशुल्क पौधे, साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली, 1 अगस्त। कोटपूतली विधायक हंसराज पटेल का 57वां जन्मदिवस इस बार सेवा, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सहभागिता के संकल्प के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर शुक्रवार को हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं, सामाजिक संगठनों और आमजन की भागीदारी अपेक्षित है।

images 133444618229004815677

जन्मदिवस के उपलक्ष्य में 11,000 पौधों के वितरण का लक्ष्य भी निर्धारित किया गया है। यह पहल क्षेत्र में हरित वातावरण को बढ़ावा देने और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जनचेतना जाग्रत करने के उद्देश्य से की जा रही है। स्थानीय स्वयंसेवी संगठन व स्कूली छात्र भी इस अभियान में भाग लेंगे।

img 20250801 wa00307604905529036523188
जयपुर गणेश जी के मंदिर में धोक लगाकर की दिन की शुरुआत

कार्यक्रम स्थल पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्थानीय कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। इस दौरान देश-प्रदेश से कई जनप्रतिनिधियों, नेताओं और गणमान्य व्यक्तियों के शामिल होने की संभावना है।

img 20250801 wa00453228466571962071895
जयपुर से कोटपूतली के बीच हो रहा जगह-जगह स्वागत। करीब 1:00 बजे पहुंचेंगे कोटपुतली

आयोजन समिति के अनुसार, यह पूरा कार्यक्रम विधायक हंसराज पटेल के जनसेवा, सामाजिक सरोकार और पर्यावरण के प्रति समर्पण को समर्पित रहेगा। विधायक प्रतिनिधि पंकज पटेल, करण पटेल, महराम गुर्जर, सहित आयोजकों ने अधिक से अधिक लोगों से भागीदारी की अपील की है ताकि यह दिन समाज हित में यादगार बन सके।

देखें विधायक हंसराज पटेल का आज का कार्यक्रम

fb img 17540114248949145785332962629069