रविवार, अक्टूबर 12, 2025
होम ब्लॉग पेज 9

दौलतसिंहपुरा के अमन ने ताइक्वांडो में जीता गोल्ड मेडल, अब नेशनल में दिखाएगा दम

0

न्यूज चक्र (रमेशचंद्र) नीमराना नगर पालिका क्षेत्र के दौलत सिंह पुरा गांव की ढाणी बडगुर्जर वाली के अमन पुत्र सुरेंद्र ने सीबीएसई वेस्ट जोन ताइक्वांडो स्टेट लेवल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर अपने गांव और परिवार का नाम रोशन किया है। यह गेम पिनाकल पब्लिक स्कूल अहमदाबाद में 4 से 6 अगस्त तक आयोजित हुए इस टूर्नामेंट में अमन ने 63 किलोग्राम भार वर्ग में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया और गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया।

img 20250808 wa02002357040743060138107

अमन ने अपनी जीत का श्रेय अपने कोच और अपने दादाजी कृष्ण कुमार हवलदार व पिताजी सुरेंद्र को दिया। अमन के अनुसार, उनके परिवार और कोच का मार्गदर्शन और समर्थन उनकी सफलता के पीछे का मुख्य कारण है।

img 20250808 wa02017418515616518756842

अमन की इस गोल्ड मेडल जीत की खबर लगते ही परिवार और ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ उठी। समाजसेवी संजय कुमार यादव ने बताया कि अमन अब नेशनल स्तर पर अपने खेल का प्रदर्शन करेगा, जिससे गांव और परिवार का नाम और भी ऊंचा होगा। अमन की इस उपलब्धि से गांव में खुशी और उत्साह का माहौल है। सभी लोग अमन की सफलता की कामना कर रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि वह नेशनल स्तर पर भी अपना लोहा मनवाएगा।

बानसूर हत्याकांड का मुख्य आरोपी कृष्ण पहलवान गिरफ्तार, भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद

0

भाबरू पुलिस व जिला साइबर सेल की संयुक्त टीम ने दिल्ली-जयपुर एनएच-48 पर खातोलाई मोड़ पुलिया के पास पकड़ा

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। पुलिस थाना बानसूर के चर्चित सुनील उर्फ टुल्ली हत्याकांड के फरार मुख्य आरोपी व 50 हजार रुपये के ईनामी अपराधी कृष्ण यादव उर्फ कृष्ण पहलवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से एक देशी पिस्टल, दो देशी कट्टे और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। यह कार्रवाई थाना भाबरू पुलिस व जिला साइबर सेल की संयुक्त टीम ने दिल्ली-जयपुर एनएच-48 पर खातोलाई मोड़ पुलिया के पास की।

बानसूर हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार बिश्नोई (IPS) ने बताया कि हत्याकांड के बाद आरोपी ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर वारदात की जिम्मेदारी लेते हुए पुलिस प्रशासन को खुलेआम चुनौती दी थी। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी एनएच-48 पर मौजूद है और उसके पास हथियार हैं। सूचना पर थाना प्रभारी भाबरू अंकित सामरिया और साइबर सेल प्रभारी हेड कांस्टेबल संदीप कुमार टीम सहित मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगा, लेकिन पीछा कर दबोच लिया गया।

rakesh bag466133952623704165

तलाशी में अवैध हथियार मिलने के बाद आरोपी ने खुलासा किया कि फरारी के दौरान उसने अपना हुलिया बदल लिया था। पहले लंबे बाल और दाढ़ी थी, अब क्लीन शेव व छोटे बाल रखकर पहचान छुपा रहा था। कुछ दिन पहले उसकी लोकेशन हैदराबाद में मिली थी, जिस पर पुलिस टीम वहां जाने की तैयारी कर रही थी, तभी उसके राजस्थान लौटने की सूचना मिली और घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया।

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने कृष्ण पहलवान का कोटपूतली नगरपालिका तिराहे से मुख्य चौराहे तक जुलूस निकाला। इस दौरान कस्बे के बाजार में लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। जुलूस के दौरान आरोपी चलने में असमर्थ दिखा और बड़ी मुश्किल से आगे बढ़ा।

image editor output image 35544990 17546624199742432807190670222041

आरोपी पर आर्म्स एक्ट के तहत नया मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि हथियार कहां से और किस उद्देश्य से लाए गए थे। एसपी देवेंद्र बिश्नोई ने अपराधियों और अवैध हथियारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखने की बात कही और आरोपी को पकड़ने वाली टीम की सराहना की।

कोटपूतली में 11 अगस्त को होगा प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला

0

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। राजकीय आईटीआई, कोटपूतली में 11 अगस्त 2025, सोमवार को प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला (PMNAM) आयोजित किया जाएगा। यह मेला भारत सरकार की एक राष्ट्रीय पहल है, जिसका उद्देश्य युवाओं को कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से रोजगार के अधिक अवसर उपलब्ध कराना है।

screenshot 2025 08 08 14 07 02 32 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e76846934346603347513

इस कार्यक्रम के तहत युवाओं को विभिन्न उद्योगों से जोड़ा जाएगा, जिससे उन्हें व्यावहारिक अनुभव के साथ-साथ सीखते हुए आय अर्जित करने का अवसर भी मिलेगा। अप्रेंटिसशिप मेला निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जिसमें अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता वाले (10वीं/12वीं/आईटीआई/बीएससी-केमिस्ट्री/पॉलीटेक्निक/बीटेक/स्नातक) उत्तीर्ण युवा भाग ले सकेंगे।

सहायक निदेशक कुंतल सैनी ने बताया कि इस मेले में उपस्थित होकर इच्छुक युवा रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं और अपने करियर को नई दिशा दे सकते हैं।

अच्छी सेहत के लिए खाएं, 8 अनाज से बना बिना गेहूं का आटा। आपके शहर के सभी स्टोर्स पर उपलब्ध

hgf web gluten free atta2849577448936965422

काव्य कॉर्नर फाउंडेशन द्वारा पुस्तक एवं खाद्य सामग्री वितरण का आयोजन

0

मरुधर हिंदन्यूज (रमेशचंद्र) मुंडावर उपखंड के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, सरूप सराय, ब्लॉक – मुंडावर, जिला खैरथल-तिजारा में काव्य कॉर्नर फाउंडेशन (राजस्थान प्रांत) द्वारा आज दिनाँक 7 अगस्त 2025 को प्रातः 10:00 बजे पुस्तक एवं खाद्य सामग्री वितरण का आयोजन किया गया।

20250807 1104221271411123515230481

इस अवसर पर संस्था की संस्थापिका एवं समाजसेवी डॉ. पूजा सिंह गंगानिया जी ने सभी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन कर उत्साहवर्धन किया और उनको स्वावलंबी बनने की प्रेरणा दी।

20250807 1203114925415580906572507

कार्यक्रम में उपस्थित सभी ग्रामवासियों ने संस्था द्वारा माँ हिंदी के प्रचार प्रसार एवं समाज हित के लिए किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की।

समारोह में पिस्ता देवी शर्मा (सरपंच करनीकोट), प्रदीप कुमार मीणा (पंचायत समिति सदस्य), करनीकोट, बनारसी देवी पूर्व सरपंच करनीकोट और कैलाश चन्द शर्मा, सुमन सैनी प्रधानाध्यापिका रा.उ.प्रा. विद्यालय सरूप सराय,

विद्यालय स्टाफ और ग्रामवासियों के साथ सह-संस्थापक अमित चौहान, राष्ट्रीय महासचिव शिल्पी चौहान, डॉ. विपुल कुमार भवालिया (प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राजस्थान प्रांत) और प्रदेश संयुक्त सचिव (राजस्थान प्रांत) जेडी राणा आदि ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज की।

20250807 1204512503439546795991089

कार्यक्रम का समापन जलपान के साथ हुआ। काव्य कॉर्नर फाउंडेशन द्वारा इस प्रकार के आयोजन समाज के विभिन्न वर्गों के बीच शिक्षा और सहयोग की भावना को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।