Home Rajasthan News Neemrana नीमराना में दर्दनाक हादसा: दिल्ली-जयपुर हाइवे पर खड़े ट्रेलर से कार की...

नीमराना में दर्दनाक हादसा: दिल्ली-जयपुर हाइवे पर खड़े ट्रेलर से कार की टक्कर में 3 की मौत, 1 गंभीर रूप से घायल

0

न्यूज चक्र (रमेशचंद्र) नीमराना, गुरुवार रात करीब 3 बजे एक बड़ा हादसा हुआ जब दिल्ली-जयपुर हाइवे 48 पर नीमराना पुलिस थाने के सामने एक कार ने खड़े ट्रेलर से टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

img 20250606 wa01634640250118794311811

हादसे के दौरान कार में सवार चार लोगों में से तीन की मौत हो गई, जिनमें सतीश गौड़, अंकुश सिंह और गुरमीत सिंह शामिल हैं। जबकि वीरेंद्र शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मामले की सूचना मिलते ही नीमराना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। पुलिस ने बताया कि सभी मृतक बाबा श्याम के दर्शन कर लौट रहे थे। हादसे के बाद हाइवे पर लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस ने क्रेन की सहायता से हटाया।

गाड़ी के उड़े परख्च्चे हादसा इतना तेज था कि मारुति गाड़ी ट्रेलर में पूरी तरह फंस गई। पुलिस ने क्रेन की सहायता से गाड़ी को खींचकर निकाला, जिसमें करीब आधे घंटे का समय लगा। पुलिस ने दोनों वाहनों को एक साइड कराकर यातायात सुचारू रुप से चालू करवाया।

https://newschakra.com/wp-content/uploads/2025/06/VID-20250606-WA01741.mp4

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version