Home Rajasthan News Jaipur Paota: अवैध खनन के विरुद्द पुलिस की कार्यवाही, अवैध बजरी से भरे...

Paota: अवैध खनन के विरुद्द पुलिस की कार्यवाही, अवैध बजरी से भरे हुये 11 ट्रैक्टर जब्त

0

न्यूज चक्र, कोटपूतली। राजस्थान पुलिस द्वारा समय-समय पर अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाये जाते रहे है। शुक्रवार को प्रागपुरा थानाधिकारी बृजेश ज्योति उपाध्याय आईपीएस को इलाका थाना में अवैध बजरी खनन की शिकायत प्राप्त होने पर थानाधिकारी ने क्षेत्र में अलग अलग स्थानो से बजरी से भरे हुये ट्रेक्टरों को चैक किया तो 11 टैक्टरों में अवैध बजरी भरी हुई पायी गई। थाना पुलिस ने खनन विभाग को सुचित कर मौके पर बुलवा कर संयुक्त कार्यवाही करते हुए टैक्टरों को जब्त कर लिया है, साथ ही खनन विभाग व परिवहन विभाग द्वारा पृथक- पृथक जुर्माना लगाया गया है।

https://newschakra.com/wp-content/uploads/2021/01/VID-20210108-WA0014.mp4

थाना अधिकारी उपाध्याय ने बताया है कि अवैध गतिविधियों के विरुद्द पुलिस का अभियान जारी रहेगा तथा अवैध गतिविधियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जावेगी। Report: L. N. kumawat.

gurusikhar school daduka

Exit mobile version