Paris Olympics Qualifier | भारत ने न्यूजीलैंड को 3-1 से हराकर पेरिस ओलंपिक की उम्मीद रखी जीवंत, पहले…
रांची. भारतीय महिला हॉकी टीम ने रविवार को यहां एफआईएच महिला ओलंपिक क्वालीफायर के अपने दूसरे पूल मैच में शानदार प्रदर्शन से न्यूजीलैंड को 3-1 से हराकर पेरिस ओलंपिक का टिकट हासिल करने की उम्मीदों को जीवंत रखा। शनिवार को जारी विश्व रैंकिंग में एक पायदान नीचे सातवें स्थान पर खिसकने वाली भारतीय टीम की टूर्नामेंट में शुरूआत अच्छी नहीं रही और उसे पूल बी के पहले मैच में निचली रैंकिंग पर काबिज अमेरिका से 0-1 से हार झेलनी पड़ी।
न्यूजीलैंड ने शनिवार को इटली पर 3-0 से आसान जीत दर्ज की थी। पर रविवार को भारतीय टीम पूरी तरह से बदली हुई दिखी। अमेरिका से मिली हार को पीछे छोड़ते हुए भारतीय टीम ने आल राउंड प्रदर्शन किया और टर्फ के हर कोने का इस्तेमाल कर छोटे और तेज तर्रार पास से हमले किये। अमेरिका के खिलाफ मैच के बाद मुख्य कोच योनेक शॉपमैन ने इसी बात का जिक्र किया था और ऐसा लगता है कि खिलाड़ियों ने उनकी बात ध्यान से सुनी क्योंकि रविवार को उनके प्रदर्शन से यह झलक रहा था। सलीमा टेटे का खेल शानदार रहा और वह अपनी रफ्तार और ड्रिबलिंग काबिलिय से भारत के प्रत्येक हमले में शामिल रहीं।
#WATCH | Indian women hockey team beat New Zealand 3-1 in Olympic Qualifiers in Ranchi
Captain of the Indian women’s hockey team Savita Punia says, ” I said yesterday as well that I have faith in my team, maybe yesterday was not our day. We couldn’t play our game properly and by… pic.twitter.com/P6N12qiylL
— ANI (@ANI) January 14, 2024
भारत ने मैदानी प्रयास से मैच के 41 सेकंड के अंदर बढ़त बना ली जिसमें भी सलीमा टेटे का योगदान रहा और संगीता ने उनकी मदद से दायें फ्लैंक से तेजी से भागते हुए करीब से गोल दागा। एक गोल से पिछड़ने के बाद न्यूजीलैंड ने तुरंत ही पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया लेकिन उसकी खिलाड़ी इसे गंवा बैठी। भारत ने आठवें मिनट में अपना पहला पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया और दीपिका का शॉट न्यूजीलैंड की डिफेंडर ने रोक दिया। गेंद गोल के पास खड़ी बलजीत कौर की स्टिक के सामने गिरी लेकिन वह इसे न्यूजीलैंड की गोलकीपर ग्रेस ओ हेनलोन से नहीं बचा सकीं।
न्यूजीलैंड ने जल्द ही एक और पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया और इस बार हल ने जमीनी शॉट से गोल कर स्कोर बराबर किया। पर इस गोल से घरेलू टीम और चौकन्नी हो गयी और उसने लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर हासिल किये जिसमें से दूसरे को नेहा ने 12वें मिनट में गोल में तब्दील किया। भारतीय खिलाड़ियों ने आक्रामक खेल जारी रखा और जल्द ही चौथा पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया लेकिन इसका फायदा नहीं उठा सकीं। पर पहले क्वार्टर से एक मिनट पहले ही नेहा की बदौलत भारत ने अपनी बढ़त तिगुनी कर ली। ज्योति ने गोल करने का मौका बनाया और दायीं ओर से सर्कल के अंदर नेहा को पास दिया जिन्होंने इसे नेट में पहुंचाया।
यह भी पढ़ें
भारत ने दूसरे क्वार्टर में भी यही आक्रामकता जारी रखी और कुछ सेकंड बाद पांचवां पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया लेकिन नवनीत कौर का प्रयास नाकाम रहा। इसके बाद उदिता की वजह से न्यूजीलैंड ने तीसरा पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया लेकिन स्कोर में कोई बदलाव नहीं कर सकी। भारतीय रक्षण रविवार को अच्छा रहा क्योंकि इसने दूसरे हाफ में न्यूजीलैंड के लगातार हमलों को विफल कर दिया। न्यूजीलैंड ने 40वें मिनट में अपना चौथा पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया लेकिन भारत की मजबूत रक्षापंक्ति को तोड़ने में असफल रहा। लालरेमसियामी ने जल्द ही भारत के लिए छठा पेनल्टी कॉर्नर हासिल कर लिया लेकिन उदिता का प्रयास चूक गया।
चौथे क्वार्टर में न्यूजीलैंड ने भारतीय डिफेंस पर लगातार दबाव बनाया लेकिन उसने प्रतिद्वंद्वी को सफलता नहीं लेने दी। अंतिम हूटर बजने के दो मिनट पहले न्यूजीलैंड ने एक और पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया लेकिन गोल नहीं कर सकी। अमेरिका पूल बी में दो जीत से शीर्ष पर बना हुआ है और भारत दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। भारत अपने अंतिम पूल मैच में मंगलवार को इटली से भिड़ेगा जबकि न्यूजीलैंड का सामना अमेरिका से होगा। (एजेंसी)
PC : enavabharat
News Chakra