News Chakra

कोटपूतली से प्रकाशित हिन्दी समाचार पत्र की अधिकृत वेबसाईट

Pathum Nissanka | पथुम निसांका ने दोहरा शतक जड़कर रचा इतिहास, बने पहले श्रीलंकाई बल्लेबाज़

Pathum Nissanka पथुम निसांका ने दोहरा शतक जड़कर रचा

Pathum Nissanka double century

Loading

नई दिल्ली: श्रीलंका के बल्लेबाज पथुम निसांका (Pathum Nissanka) ने अफगानिस्तान (SL vs AFG 1st ODI) के खिलाफ खेले जा रहे पहले वनडे में नया इतिहास रच दिया। श्रीलंकाई बल्लेबाज ने 139 गेंदों में 20 चौके और 8 छक्कों की मदद से 210* रनों की पारी खेली। इसके साथ ही निशंका श्रीलंका के लिए वनडे क्रिकेट में पहला दोहरा शतक लगाने वाले बैटर बन गए है।

बता दें कि श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच पहला वनडे पल्लेकेले में खेला जा रहा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने तीन विकेट खोकर 381 रन बनाए। इस पारी में पथुम निसांका ने शानदार दोहरी शतकीय पारी खेली। ओपनिंग पर उतरे निसांका अंत तक नॉट आउट रहे। सभी अफगानी गेंदबाज़ निसांका के सामने बेबस नज़र आए। निसांका का ये वनडे करियर का चौथा शतक रहा। वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ उनके बल्ले से ये पहला शतक निकला।

यह भी पढ़ें

श्रीलंका ने बनाए 381 रन

पहले वनडे में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो उनके लिए गलत साबित हुआ। पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका ने 50 ओवर में 381 रन बनाए। निशांका के अलवा अविष्का फर्नांडो ने 88 गेंदों में 88 रनों की शानदार पारी खेली। दोनों ने पहले विकेट के लिए 182 (160 गेंद) रन जोड़े। इसके बाद कप्तान कुसल मेंडिस और निसंका ने दूसरे विकेट के लिए 43 (54 गेंद) रनों की साझेदारी की। वहीं, पथुम निसंका ने सदीरा समरविक्रमा के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 120 (71 गेंद) रनों की साझेदारी की। फिर चौथे विकेट के लिए चरिथ असलंका और पथुम निसंका के बीच 36* (17 गेंदों) रनों की नाबाद साझेदारी हुई। अफ़ग़ानिस्तान की और से फरीद अहमद मलिक ने 2 विकेट लिए जबकि एक विकेट मोहम्मद नबी को एक विकेट मिला।



PC : enavabharat

News Chakra

Leave a Reply