न्यूज चक्र (रमेशचंद्र) नीमराना उपखंड के शाहजहांपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित रीको कॉलोनी में मूलभूत सुविधाओं के अभाव से परेशान होकर कॉलोनीवासियों ने शुक्रवार को रीको प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। लोगों ने आरोप लगाया कि कॉलोनी में पिछले 15 दिनों से सड़क लाइटें खराब पड़ी हैं, सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ठप है और कचरा समय पर नहीं उठाया जा रहा है।

प्रदर्शन कर रहे लोगों में से जसवीर चौधरी, रामावतार शर्मा राजेंद्र प्रसाद आदि ने बताया कि बरसात के मौसम में कॉलोनी के चारों ओर झाड़-झंखाड़ और गंदगी फैलने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है, जिससे बीमारियों का खतरा बना हुआ है। कई बार शिकायत देने के बावजूद रीको प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही कॉलोनी में सफाई, रोशनी और कचरा निस्तारण की व्यवस्था दुरुस्त नहीं की गई, तो वे जल्द ही धरना-प्रदर्शन को और तेज करेंगे। स्थानीय निवासियों ने रीको प्रशासन से मांग की कि कॉलोनी की नियमित सफाई करवाई जाए, सड़क लाइटों को तुरंत ठीक किया जाए और कचरे के निस्तारण के लिए स्थायी समाधान निकाला जाए।

प्रदर्शन के दौरान जसवीर चौधरी,सुमन देवी, राजबाला, सोहन सिंह ,राम अवतार शर्मा, राजेंद्र प्रसाद, महेंद्र शर्मा, अरविंद यादव, कृष्ण सोनी ,कैलाश मीणा, बिजेंद्र यादव, प्रेम ,सविता ,विमला शर्मा सहित काफी संख्या में कॉलोनी के निवासी मौजूद रहे। मामले को लेकर शाहजहांपुर घीलौट रीको के सीनियर क्षेत्रीय प्रबंधक आई हसन का कहना है कि मामला संज्ञान में है। हमने रीको आवासीय कॉलोनी में साफ सफाई रोड लाइट आदि की समस्याओं को लेकर टेंडर जारी किया हुआ था लेकिन वह रद्द हो गया लेकिन फिर से प्रक्रिया की है। प्रॉपर रूप से कार्य शुरू हो जाएगा लेकिन कल गुरुवार को साफ सफाई का कार्य तो तुरंत शुरू करवा दिया जाएगा।